Monday , 1 July 2024
Breaking News

भाविप नवीन कार्यकारिणी दायित्वग्रहण कार्यक्रम हुआ आयोजित

भारत विकास परिषद शाखा मानटाउन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का दायित्वग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाखा सचिव रामप्रताप सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर परिषद् के क्षैत्रीय मंत्री हरिप्रसाद शर्मा व प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश गर्ग द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण, दीपप्रज्वलन वन्देमातरम् के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। आर्या सिंह व कनिका जैन द्वारा उपस्थित अतिथियों का अक्षत-तिलक लगाकर स्वागत किया गया। निवर्तमान कोषाध्यक्ष अंजना जैन द्वारा गत वर्ष का आय व व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सचिव सुनिता सिंघल ने गत वर्ष किये गये कार्यों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। निवर्तमान अध्यक्ष मनीषा जैन ने गत वर्षों में मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

 

इसके पश्चात प्रांतीय अघ्यक्ष दिनेश गर्ग द्वारा नवीन सत्र के लिए निर्वाचित अध्यक्ष सीपी गोयल, सचिव रामप्रताप सिंह व कोषाध्यक्ष कपिल नामा को शपथ दिलवाकर दायित्वग्रहण कराया गया। शाखा अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गोयल ने नई कार्यकारिणी एवं प्रकल्प प्रमुखों की घोषणा की। नवीन कार्यकारिणी में ज्ञानेन्द्र दत्त शर्मा, मधुसूदन गर्ग व श्यामारानी शर्मा को उपाध्यक्ष, गिरिराज किशोर जिन्दल व सविता पाण्डे को सहसचिव, महिला समन्वयक अंजू गोयल को, कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में हरिप्रसाद शर्मा व दिनेश गर्ग को रखा गया। साथ ही अध्यक्ष द्वारा नये साल में अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी जिसमें सदस्यता संख्या बढ़ाने, वनविहार कार्यक्रम व बच्चों की सहभागिता बढ़ाने की बात कही गयी।

 

Bhavip new executive responsibility taking program was organized in sawai madhopur

 

प्रकल्प प्रमुखों में संस्कृति सप्ताह हनुमान शर्मा, राष्ट्रीय समूहगान ज्ञानेन्द्र गुप्ता, भारत को जानो राजेश गुप्ता, सामूहिक सरल विवाह अशोक गुप्ता, गुरूवदंन छात्र अभिनन्दन वीरेन्द्र गुप्ता, महापुरूष जंयति व राष्ट्रीय पर्व महेन्द्र कुमार जैन व विकास जैन, महिला एवं बाल विकास चित्रा गर्ग व सुनीता सिघंल, विकलांग सहायता, वनवासी सहायता एवं ग्राम बस्ती विकास योजना लीलाधर गोयल, चिकित्सा व स्वास्थ्य डाॅ. अंजनी मथुरिया, नेत्र चिकित्सा व नेत्रदान दीनदयाल अग्रवाल व डाॅ. नेहा मित्तल, रक्तदान रत्नाकर गोयल व दीपिका सिंह चौहान, संस्कार मनीषा जैन, पर्यावरण (हरा-भरा भारत) मौजीराम मीना, जल मंदिर एवं जल सरंक्षण महेष गुप्ता, निर्धन छात्रा सहायता अनिल बंसल, स्थायी प्रकल्प विमलेश गुप्ता, आईटी प्रभारी दीपक जैन बनाये गये।

 

कार्यक्रम का संचालन चित्रा गर्ग द्वारा किया गया तथा रेखा जैन द्वारा नई कार्यकारिणी का उत्साहवर्धन करते हुए प्रेरक प्रसंग बताये गये। हम्मीर शाखा से अध्यक्ष सुरेश गर्ग, सचिव सत्यनारायण माहेश्वरी व नरेन्द्रमोहन गर्ग, रामावतार गौत्तम भी उपस्थित रहे। परिषद् के सदस्य महेश गुप्ता द्वारा आगामी महिनों में एक नेत्र लैंस प्रत्यारोपन शिविर लगाने की घोषणा की गयी। साथ ही रेल्वे स्टेशन पर 26 अप्रैल से जल मंदिर (प्याऊ) प्रांरभ की जावेगी। कार्यक्रम के अन्त में सीपी गोयल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version