Monday , 1 July 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भाजपा की संभाग स्तरीय बैठक हुई संपन्न

लोकसभा चुनाव में मिशन राजस्थान 25 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की संभाग स्तरीय बैठक आज भरतपुर संभाग कार्यालय पर संपन्न हुई। जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि संभाग स्तरीय बैठक में सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित के नेतृत्व में जिले की समन्वय समिति, जिला पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया। बैठक में मुख्य अथिति के रूप में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पदाधिकारियों से मिशन 25 राजस्थान को लेकर क्षेत्र में जुट जाने का आह्वान किया।

 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 100 दिन का विजन तैयार किया था जिसमे हमने हमारे घोषणा पत्र में जो वादे आमजन से किए थे उनको निभा रहे है। सरकार के बनते ही पेपर लीक जैसे मामलों पर हमने एसआईटी का तुरंत गठन किया। पूर्वी राजस्थान की लंबे समय से चली आ रही ईआरसीएपी लागू करने की मांग पर तुरंत प्रभाव से एनओसी लेकर उसको लागू किया। महंगाई को ध्यान में रखते हुए उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर की राशि 450 कर दी गई।

 

BJP's division level meeting concluded in the presence of the Chief Minister

 

हमारी भाजपा सरकार जनता के वादों पर पूर्ण रूप से खरा उतरेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर तन मन से पार्टी के लिए मेहनत करनी है और मोदी के अबकी बार 400 पार के सपने को पूरा करना है।

 

इस दौरान बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग लाल जाट, प्रेमप्रकाश शर्मा, प्रदीप सिंह मोरण, सुरेश जैन, भरत लाल मथुरिया, जिला महामंत्री हरिओम गर्ग, उदय सिंह गुर्जर, चंपालाल मीणा, प्रधान नरेंद्र चौधरी, मंजू गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख प्रथवीराज मीना, जिला उपाध्यक्ष कमल सिंह मीना, बलवीर सिंह, मीरा सैनी, मानवेंद्र सिंह, हनुमत दीक्षित, विजय गुर्जर, मिडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता, हरफूल मरमट, बुद्धि प्रकाश शर्मा, अंजू जाटव, पुस्कर जाट नवीन शर्मा, प्रदीप सरकार जीपी वर्मा उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version