Saturday , 29 June 2024
Breaking News

विश्व पर्यावरण दिवस पर जन, जंगल, जानवर बचाने पर हुआ मंथन

सवाई माधोपुर:- विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य में आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक रणथंभौर बाघ संरक्षक क्षेत्र सवाई माधोपुर अनुप के.आर. की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति, वन एवं पर्यावरण क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी संगठनों, होटल एसोशिएशन, नेचर गाईड एसोशिएशन, व्यापार मण्डल एवं अन्य हितधारकों के साथ पर्यावरण संरक्षण के संबंध में रणथंभौर नेशनल पार्क की सीमा एवं अन्दर प्लास्टिक प्रदूषण के बायोमेडिकलवेस्ट मैनेजमेन्ट, अस्पताल एवं होटल्स में रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रेक्चर, होटल्स व एचसीएफ में सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की वस्तु स्थिति, आरटीआर के चारो ओर स्थित होटल्स अन्य स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम, इलेक्ट्रिक व अन्य वैकल्पिक वाहन जिससे कार्बन हवा में जाने से कमी आये, सवाई माधोपुर शहर का सौन्दर्यकरण मुद्दों पर जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, उप वन संरक्षक सामाजिक वानिकी श्रवण कुमार रेड्डी, उप वन संरक्षक व उप क्षेत्र निदेशक प्रथम रणथम्भौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर रामानन्द भाकर, यूआईटी सचिव बृजेन्द्र मीना, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना आदि की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।

 

 

 

Brainstorming on saving people, forests and animals on World Environment Day in sawai madhopur

 

 

 

मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सभी जन, जंगल, जानवर बचाने के लिए वर्षा जल संग्रहण, पौधारोपण व पानी को व्यर्थ बहने से रोकने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने इस दौरान आरटीआर के संरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर हितधारकों से विचार मंथन कर सुझाव मांगे। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के संबंध में हितधारकों द्वारा गणेशधाम पर वाटर कूलर सहित आरओ प्लान्ट लगवाने ताकि पर्यटकों को पेयजल के लिए बाहर से पानी की बोतल नहीं खरीदनी पड़े और रणथंभौर आरटीआर में पूर्णतः प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाई जा सके।

 

 

 

 

त्रिनेत्र गणेश मंदिर में गणेश जी के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को बंदरों-लंगूरो को प्रसाद व अन्य खाद्य सामग्री नहीं खिलाने, गणेशधाम, गणेश मंदिर परिसर स्थित दुकानदार पर्यटकों व श्रद्धालुओं को कपड़े व जूट के थेलों में प्रसाद व अन्य सामग्री देने का भी सुझाव बैठक में दिया गया। वहीं प्लास्टिक कैरी बैग्स के स्थान पर कपड़े व जूट के बैग्स का उपयोग आमजन द्वारा करने हेतु जागरूकता पर जोर दिया गया। गणेशधाम पर प्लास्टिक वेडिंग मशीन लगाने का भी सुझाव दिया गया।

 

 

 

वहीं बायोमेडिकल वेस्ट के उचित प्रबंधन के संबंध में मेडिकल कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया। वहीं आगरा मे जिस प्रकार ताजमहल जाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन का प्रयोग किया जाता है। उसी प्रकार सवाई माधोपुर रणथंभौर किले तक जाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन का सार्वजनिक परिवहन के रूप में अपनाने का सुझाव भी बैठक में दिया गया।

 

 

 

वहीं शहर व रणथंभौर रोड़ के सौन्दर्यकरण के लिए पौधारोपण कर उसमें एक समान डिजाईन के ट्री गार्ड लगाने, शहर के पार्कों का जीर्णाेधार, बच्चों के लिए झूले, पौधारोपण आदि के माध्यम से सौन्दर्यकरण करने का सुझाव दिया गया। वर्षा जल संरक्षण हेतु हर घर, हर कार्यालय, स्कूल, होटल, अस्पताल, प्रतिष्ठान वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने का भी सुझाव दिया गया। वन, वन्यजीव व जल स्रोतों के संरक्षण पर भी बल दिया गया।

 

 

 

ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर

माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)

शीघ्र आवश्यकता

पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।

साक्षात्कार दिनांक –12.06.2024

आवेदन की अंतिम तिथि – 10.06.2024

मो. 946146 2222, 98876 41704

About Vikalp Times Desk

Check Also

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version