भाजपा सांसद और डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि वे अब कुश्ती और कुश्ती की राजनीति से पूरी तरह से संन्यास ले चुके हैं। उनका अब कुश्ती से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने डब्ल्यूएफआई को सस्पेन्ड करने के खेल मंत्रालय के फ़ैसले को कोर्ट में चुनौती देने के फ़ैसले पर कहा कि इस बारे में फ़ैसला फेडरेशन को लेना है, उससे उनका अब कोई लेना देना नहीं है।
कुश्ती के संबंध में मुझे जो बोलना था, वो मैं कल बोल चुका हूं। मैं कुश्ती और कुश्ती की राजनीति से पूर्णत: संन्यास ले चुका हूं। वहीं उन्होंने कहा की रही अमित शाह जी से मिलने की बात, तो वो हमारे पार्टी के नेता हैं, अगर हम मिलेंगे भी कुश्ती के संबंध में बात नहीं करेंगे। कुश्ती की बात समाप्त हो चुकी है।
(बीबीसी न्यूज हिन्दी)