पंजाब: पंजाब के मोहाली में एक बहुमंजिला इमारत के गिरने से एक महिला की मौ*त हो गई है। पुलिस के अनुसार अभी भी राहत-बचाव कार्य जारी है। यह घटना शनिवार की है। इससे पहले पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि एक महिला को रेस्क्यू किया गया था। उप-पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) हरसिमरन सिंह बाल ने बताया कि हमने इमारत के मालिक के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
इस घटना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इमारत के बगल वाली जगह पर नई इमारत बनाने के लिए खुदाई की जा रही थी। जिसकी वजह से इमारत गिर गई। जिला प्रशासन के अनुसार इमारत के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ और भारतीय सेना की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है। शनिवार को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मलबे में कितने लोग दबे हैं।