Sunday , 25 May 2025

पट्टा मिलने से मिला अपनी जमीन का मालिकाना हक

भूरी पहाड़ी निवासी पप्पू धोबी पुत्र प्रभू धोबी काफी दिनों से पट्टा बनवाने का प्रयास कर रहा था। इसके लिए पप्पू ने ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति में कई बार आवेदन किया, लेकिन इनकी जमीन का पट्टा जारी नहीं हुआ। पट्टा जारी नहीं होने से पप्पू बहुत परेशान था, क्योंकि इन्हें खुद की जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा था। पट्टा जारी नहीं होने और मालिकाना हक प्राप्त नहीं होने से पप्पू को बैंक से ऋण भी नहीं मिल रहा था।

 

 

 

पट्टा नहीं बनने से विभिन्न पंचायतीराज योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, छप्पर योजना आदि का लाभ भी पप्पू को नहीं मिला पा रहा था। ग्राम पंचायत भूरीपहाड़ी में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में पप्पू ने पट्टा प्राप्ति का आवेदन शिविर प्रभारी बंशीधर योगी के समक्ष रखा। इस पर शिविर प्रभारी ने मौके पर ही ग्राम विकास अधिकारी को पट्टा जारी करने निर्देश दिए।

 

 

 

शिविर में विधवा पेंशन एवं पालनहार योजना का लाभ मिला

 

 

ग्राम खिदरपुर जादौन निवासी श्यामा देवी पत्नि मुरारीलाल गुर्जर एक विधवा महिला है। जिसके पति के मृत्यु हो जाने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। आर्थिक स्थिति सही होने से श्यामा देवी अपने 3 बच्चों की देखभाल करने में परेशानी हो रही थी। श्यामा देवी द्वारा विधवा पेंशन का आवेदन पूर्व में किया गया लेकिन उसको विधवा पेंशन का लाभ भी नहीं मिला। श्यामा देवी ने विधवा पेंशन योजना में नाम जुड़वाने के लिए विभाग और अधिकारियों के चक्कर काटे लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। श्यामा देवी का नाम विधवा पेंशन योजना में नहीं जुड़ पाया। खिदरपुर जादौन में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में श्यामा देवी ने शिविर में विधवा पेशन का आवेदन शिविर प्रभारी को दिया।

 

campaign with village administration organized in 4 panchayats in sawai madhopur

 

 

शिविर प्रभारी द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को विधवा पेंशन का आवेदन की जाँच कर श्यामा देवी की विधवा पेंशन चालू करने के निर्देश दिये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आवेदन की जाँच के पश्चात आवेदन स्वीकृत कर मौके पर ही श्यामा देवी की विधवा पेंशन चालू की गयी। साथ ही श्यामा देवी से पालनहार योजना का आवेदन करवाकर पालनहार योजना का लाभ भी विभाग द्वारा दिया गया। श्यामा देवी को अब विधवा पेंशन के तहत 500 रूपये प्रतिमाह तथा पालनहार योजना में तीनों बच्चों को 3 हजार रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। श्यामा देवी यह सहायता पाकर बहुत खुश हुई और उसका चेहरा खुशी से खिल गया। उसने प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रशंसा की।

 

 

 

शिविर में ई-श्रम कार्ड प्राप्त कर लाभार्थी का चेहरा खिला

 

 

खिदरपुर जादौन निवासी जगदीश साहू पुत्र लक्ष्मीनारायण साहू की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। जगदीश साहू को पूर्व में सही मार्गदर्शन नहीं मिलने और जानकारी के अभाव में वह विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहा था। ग्राम पंचायत खिदरपुर जादौन में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में जगदीश साहू को श्रम विभाग की ओर से योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।

 

 

 

 

जगदीश साहू ने श्रम विभाग में श्रम कार्ड के लिए आवेदन किया। श्रम विभाग द्वारा जगदीश साहू के आवेदन की जांच की गई। इसके बाद श्रम विभाग द्वारा शिविर में ही जगदीश साहू का ई-श्रम कार्ड जारी किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Karauli ACB Action on PWD Executive Engineer Hindaun City

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को 3 लाख रुपये रि*श्वत लेते दबोचा 

सवाई माधोपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी करौली ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए भवानी …

Water pot Tied for birds in Chauth ka barwara

पक्षियों के लिए बांधे परिण्डे

सवाई माधोपुर: पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए स्काउट गाइड ने विभिन्न स्थानों पर परिंडे …

Rawanjana Dungar Police Sawai Madhopur News 24 May 25

नाबा*लिग से दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

नाबा*लिग से दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: रवांजना डूंगर थाना पुलिस …

Youth Sawai Madhopur City Police News 23 May 2025

शहर में युवती की ह*त्या के मामला, पुलिस ने एक युवक को लिया हिरा*सत में

शहर में युवती की ह*त्या के मामला, पुलिस ने एक युवक को लिया हिरा*सत में …

youth Sawai Madhopur City Police News 23 May 25

सवाई माधोपुर शहर में एक युवती की ह*त्या!

सवाई माधोपुर शहर में एक युवती की ह*त्या!     सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर शहर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !