Monday , 1 July 2024
Breaking News

भ्रष्टाचार के मामले में यूडीएच प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीना सहित चार अफसरों पर मामला दर्ज

उदयपुर में जमीन कनवर्जन के बदले में 12 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने गत बुधवार को जयपुर एसीबी मुख्यालय थाने में नामजद यूडीएच प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा, संयुक्त सचिव मनीष गोयल और यूडीएच के अनुभाग अधिकारी हरिमोहन और दलाल लोकेश जैन पर मामला दर्ज करवाया। दलाल लोकेश जैन अभी एसीबी की हिरासत में है। एसीबी ने उसके कब्जे से सामान भी बरामद किया है।
मामले में एसीबी अन्य अधिकारी व कर्मचारियों की भूमिका की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दलाल के मोबाइल में वाट्सएप कॉल में दोनों अधिकारियों का नंबर मिला है। दलाल लोकेश के मोबाइल से उसके और परिवादी देवीलाल चौधरी के बीच सौदेबाजी के लिए वाट्सएप की चैटिंग भी मिली थी। इसके साथ ही एनओसी की डील का एक ऑडियो भी सामने आया था। इसमें दलाल कई बार कुंजीलाल मीणा, हरिमोहन, मनीष गोयल और एक बार मंत्री का नाम ले रहा। शहरी विकास और आवास विभाग में घूस का लेने का मामला सामने आने के बाद से ही अधिकारी खुद को बचाने में लगे हुए हैं।
Case filed against four officers including UDH chief secretary Kunjilal Meena in corruption case
परिवादी की भू-रूपांतरण की फाइल ठंडे बस्ते में पड़ी थी और परिवादी यूडीएच के आला अधिकारियों के यहां चक्कर लगा-लगाकर थक चुका था, लेकिन उसकी फाइल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच परिवादी देवीलाल चौधरी की दलाल लोकेश जैन से मुलाकात हुई। दलाल ने परिवादी का काम 25 लाख रुपए में करवाने का आश्वासन दिया, लेकिन राशि ज्यादा होने पर परिवादी तैयार नहीं हुआ।
इसी दौरान परिवादी ने एसीबी में शिकायत की और इसके बाद दलाल ने गत 2 मई को 12 लाख में परिवादी को एनओसी दिलाने का वादा किया। मिली जानकारी के अनुसार दलाल से जैसे ही रिश्वत के 12 लाख रुपए का सौदा तय हुआ। तभी उसकी फाइल जयपुर में आला अधिकारियों के यहां पर दौड़ने लगी और गत 5 मई को यूडीएच के अधिकारियों ने एनओसी जारी करने की स्वीकृति भी दे दी। इससे आला अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध लग रही है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version