नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने साल 2025 की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है। इनकी शुरुआत 15 फरवरी से होगी। सीबीएसई की यह परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। ऐसा पहली बार है जब छात्रों को 86 दिन यानी करीब तीन महीने पहले ही परीक्षा की तारीखों की जानकारी मिल गई है।
इस परीक्षा की शुरुआत दसवीं क्लास की इंग्लिश की परीक्षा से होगी। जबकि बारहवीं क्लास की पहली परीक्षा भी इसी तारीख को होगी। इस दिन बारहवीं के छात्रों के फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा होगी। सीबीएसई ने कहा है कि उसने परीक्षा के कार्यक्रम बनाने में आमतौर पर किसी छात्र के दो विषयों की परीक्षा की तारीखों में पर्याप्त अंतर रखा है, ताकि छात्रों को मदद मिल सके। सीबीएसई ने कहा है कि 12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया गया है ताकि छात्रों को अन्य प्रवेश परीक्षा देने में सहुलियत मिल सके।