देश में 2025 में शुरू होगी जनगणना
नई दिल्ली: देश में 2025 में शुरू होगी जनगणना, 2025 से शुरू होकर 2026 तक चलेगी जनगणना, 2021 में कोरोना महामारी के चलते टली थी जनगणना, जनगणना के बाद लोकसभा क्षेत्रों का होगा परिसीमन, अभी तक हर दस वर्ष में होती आई है जनगणना, 1991, 2001, 2011 के बाद अब 2025 में होगी जनगणना, कई विपक्षी दलों की तरफ से जाती जनगणना की भी हो रही है मांग, लेकिन सरकार ने इस बारे में अभी नहीं किया कोई फैसला, हालांकि इस बार लोगों से पूछा जा सकता है संप्रदाय के बार में!, सरकार ने जनगणना कमिश्नर की नियुक्ति का बढ़ाया कार्यकाल, यूपी कैडर के आईएएस मृत्युंजय नारायण के नेतृत्व में हो सकती है जनगणना
न्यू हरीश टेलीकॉम (चिंकी मोबाइल वाले)
संपर्क: 8432200200, 8432420420
पता: गौतम आश्रम के पास बजरिया, सवाई माधोपुर