स्टाफ की कमी से जूझ रहा सीएचसी चौथ का बरवाड़ा
सवाई माधोपुर: स्टाफ की कमी से जूझ रहा सीएचसी चौथ का बरवाड़ा, चौथ का बरवाड़ा में नर्सिंग कर्मचारियों की ह*ड़ताल, 2 घंटे की सांकेतिक हड़*ताल कर नर्सिंग कर्मचारियों ने जताया वि*रोध, नर्सिंग कर्मचारियों के अनुसार स्टाफ की कमी के चलते रहता है अत्यधिक दबाव, जिस कारण मरीजों की देखभाल होती है प्रभावित, इसके साथ ही कर्मचारियों को छुट्टी लेने में भी आती है परेशानी, एक महिला नर्सिंगकर्मी को तो बीमार होने के बावजूद केनुला लगाकर देनी पड़ रही है सेवाएं, सीएमएचओ अनिल जैमिनी ने कहा- मामले की जांच करवाकर जल्द व्यवस्थाएं की जाएगी सुचारू।