जिले में 6 करोड़ 90 लाख 72 हजार 290 राशि के क्लेम बुक
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जिले व प्रदेश के लिए हो रही है जीवनदायिनी साबित। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े परिवारों को सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों को निःशुल्क पांच लाख रूपये तक का कैशलैस इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र लाभार्थियों के साथ ही राज्य के संविदाकर्मियों, लघु एवं सीमांत कृषकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा को लाभ मिल रहा है साथ ही प्रदेश के अन्य परिवारों 850 रूपये का प्रीमियम वार्षिक देकर अपना व अपने परिवार का नाम मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन कर 5 लाख तक के नि:शुल्क चिकित्सा इलाज का लाभ ले सकता हैै।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले का चिकित्सकीय परामर्श, जांचें, दवाइयां तथा डिस्चार्ज के बाद के 15 दिनों का संबंधित पैकेज से जुड़ा चिकित्सा व्यय भी निःशुल्क उपचार में शामिल है। इस योजना में नाम जुड़वाने के लिए किसी भी ई-मित्र केंद्र पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया की सवाई माधोपुर जिले में अब तक 2 लाख 68 हजार 470 परिवार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जुड़ चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की आवश्यकता को देखते हुए सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना में दो माह पूर्व नये पैकेज भी जोड़े गए हैं इससे आमजन को और अधिक लाभ मिलने लगा है।
नये पैकेजेज में किडनी ट्रांसप्लान्ट और कैंसर की बीमारी में काम आने वाली पेट स्केन जैसी महंगी जांच और उपचार के पैकेजज भी शामिल किये गए है। उन्होंने बताया की हीमोडायलिसिस के पैकेज के लिये काम में आने वाला एरिथ्रोपोइटिन इंजेक्शन को भी योजना में जोड़ा गया है। हृदय रोग की बीमारी से जुड़ी एंजियोग्राफी की महंगी जांच का पैकेज भी अब योजना के अन्तर्गत सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध हो रहा है। इन सब नये पैकेजेज के योजना में जुड़ने से आमजन को काफी राहत मिल रही है। इसके साथ ही अब योजना में उपलब्ध पैकेजेज की संख्या 1579 से बढ़कर 1597 हो गई।
योजना से अब तक जिले के 3500 से अधिक परिवार लाभान्वित:-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जिले के 3500 से अधिक परिवार लाभान्वित हो चुके है। जिले में योजना के प्रारंभ होने के बाद से मरीजों को 8885 पैकेजेज का लाभ दिया जा चुका है एवं 6 करोड़ 90 लाख 72 हजार 290 राशि के क्लेम बुक किए जा चुके हैं।
जिले के 17 सरकारी और 15 प्राइवेट अस्पताल योजना से जुड़े
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की जिले के 17 सरकारी और 15 निजी अस्पतालों को योजना से जोड़ा गया हैैैं। सरकारी अस्पतालों के अंतर्गत जिला अस्पताल सवाई माधोपुर, उप जिला अस्पताल गंगापुर सिटी व जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में योजना का लाभ दिया जा रहा है वहीं निजि अस्पतालों के अंतर्गत सवाई माधोपुर मुख्यालय के गणगौरी अस्पताल, गर्ग हॉस्पिटल सवाई माधोपुर, अपेक्स रणथंभौर सेविका अस्पताल, रामसिंह सर्जिकल अस्पताल, संजीवनी अस्पताल, जीवन सर्जिकल, आचार्य ममोरियल अस्पताल व गंगापुर सिटी में शास्त्री नर्सिंग होम, सीपी अस्पताल, गर्ग अस्पताल, रिया अस्पताल, आरजी मेमोरियल अस्पताल, अपेक्स लेप्रोस्कोपिक अस्पताल, वर्धमान अस्पताल, गुप्ता अस्पताल संबंध है। इन सभी अस्पतालों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना योजना का लाभ दिया जा रहा है।
ऐसे जुड़ सकते अस्पताल योजना से
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की इस योजना से जुड़ने के लिये निजी अस्पताल विभागीय वेबसाइट पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला एमपैनलमेंट कमेटी के अस्पताल में निरीक्षण के बाद योजना हेतु निर्धारित जरूरी मापदण्डों को पूरा करने वाले अस्पताल का चयन कर उसे राज्य स्तरपर एप्रूवल के लिये भेजा जाता है।