मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2018-19 के अन्तर्गत वाइल्ड लाइफ सर्विलेंस एण्ड एण्टी पोचिंग सिस्टम की घोषणा की गई थी। इस घोषणा को मूर्त रूप देने के लिये सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को अधिकृत किया गया था। इसी क्रम में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा शुक्रवार को बीकानेर में आयोजित डिजिफेस्ट से वाइल्ड लाइफ सर्विलेंस एण्ड एण्टी पोचिंग सिस्टम का आॅनलाइन उद्घाटन किया गया। जिसके अन्तर्गत वन विभाग (आरटीआर) एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्य आरंभ किया गया।
इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य पूरे रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की सुरक्षा एवं माॅनिटरिंग करना था। जिससे रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के आॅफिसर्स 24 घंटे जंगल की देख-रेख कर सकें। जिससे की रणथम्भौर में रहने वाले सभी तरह के जानवरों की सुरक्षा की जा सके। साथ ही जंगल एवं जानवरों को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्तियों/शिकारियों पर कार्यवाही की जा सके। जिसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा वन विभाग की टीम के द्वारा रणथम्भौर का सर्वे किया गया जिसमें उन सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए 12 लोकेषन (एण्ट्री/एक्जिट) का चयन किया गया जहां से पूरे रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की आॅनलाइन माॅनिटरिंग की जा सके।
इस क्रम में चयनित 12 लोकेशनों पर 30 मीटर ऊंचाई के टाॅवर स्थापित करने एवं डेटा सेन्टर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। जिसके अन्तर्गत वन विभाग द्वारा डेटा सेन्टर बनाने के लिए शिल्पग्राम में स्थान चिन्हित किया गया। जहां पर 45 मीटर ऊंचाई का टाॅवर स्थापित किया गया एवं डेटा सेन्टर के लिए कंटेनर का इन्टाॅलेशन किया गया। इस डेटा सेन्टर से सर्वर के माध्यम से 24 घंटे रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की माॅनिटरिंग की जा सकेगी। शिल्पग्राम में स्थापित 45 मीटर टाॅवर पर आर एफ डिवाइस लगाई जायेगी जिसके माध्यम से 12 लोकेशन्स पर स्थापित आर.एफ. डिवाइस से कम्यूनिकेशन स्थापित किया जायेगा।
वर्तमान में शिल्पग्राम में डेटा सेन्टर एवं 45 मीटर ऊंचाई के टाॅवर इन्टाॅलेशन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जिसके द्वारा शेरपुर चैकी, आमा घाटी एवं राजबाग में स्थापित टाॅवर के द्वारा आॅनलाइन माॅनिटरिंग कार्य शुरू कर किया जा चुका है।
आॅनलाइन माॅनिटरिंग के लिए इन सभी टाॅवर्स (शेरपुर चौकी, आमा घाटी एवं राजबाग) पर चार तरह के एच.डी. कैमरे विद हाई क्वालिटी के स्थापित किए गए। जिसमें 2 बुलेट कैमरे, एक पीटीजेड एवं एक थर्मल कैमरा लगाया गया। जिनके द्वारा 24 घंटे विडियो रिकार्डिंग की जा रही है जिनको आर.एफ. टाॅवर्स के माध्यम से शिल्पग्राम स्थित डाटा सेन्टर पर आॅनलाइन भिजवाया जा रहा है। जहां पर इन तीनों लोकेशन की माॅनिटरिंग की जा रही है।
इन सभी टाॅवर्स पर पाॅवर सप्लाई के लिए सोलर पैनल लगाये गये है जिनको आॅनलान यूपीएस के माध्यम से टाॅवर्स पर स्थापित कैमरों को विद्युत सप्लाई प्रदान की गई है। इन सभी कैमरों के द्वारा आॅनलाइन फीड डेटा सेन्टर पर आ सके। इसके लिए आर.एफ. डिवाइस के साथ-साथ आॅप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी की व्यवस्था भी की जा रही है।
इन सभी टाॅवर्स पर स्थापित कैमरों का लाइव फीड जिला स्तरीय डेटा सेन्टर के माध्यम से राज्य स्तरीय डेटा सेन्टर पर आर स्वान नेटवर्क के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।