प्रदेश में 1 मई से पूर्ण रूप से प्रारंभ होने वाली मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना की तैयारियों को लेकर जिले के अधिकारियों ने जिले के विभिन्न संस्थानों का दौरा किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना द्वारा सूरवाल, कुंडेरा, मलारना स्टेशन, मलारना डूंगर व जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा शिवाड़, ईसरदा व चौथ का बरवाड़ा चिकित्सा
व्यवस्थाएं करने संबंधी निर्देश दिए गये हैं।
उन्होंने चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों की योजना के सुचारू संचालन संबंधी दिशा निर्देश दिए, संस्थान की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। साथ ही सभी संस्थानों को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को बाहर की कोई भी दवा ना लिखी जाए और यदि कोई दवा चिकित्सा संस्थान पर उपलब्ध नहीं है तो जिला स्तर से एनओसी प्राप्त करके दवा को क्रय किया जाकर मरीजों को वितरित किया जाना सुनिश्चित करें।
सीएमएचओ मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना चिकित्सा क्षेत्र में देशभर में अनुपम योजना है। इसके तहत प्रदेश के सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आने वाले सभी प्रदेशवासियों को ओपीडी एवं आईपीडी की समस्त सेवाएं पूर्णत निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया माह अप्रैल में योजना को ड्राईरन के रूप में चलाया गया था।
मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना की सभी सुविधाएं शामिल रहेंगी। उन्होंने बताया कि योजना के सुचारू क्रियन्वयन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।