Monday , 1 July 2024
Breaking News

कलेक्टर ने तारणपुर में की जनसुनवाई

जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने पंचायत समिति बौंली की ग्राम पंचायत तारणपुर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा महात्मा गांधी नरेगा में तारणपुर में कार्य नहीं चलने एवं रोजगार उपलब्ध नहीं करवाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी को तीन दिवस में रोजगार मांगने वालों को रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही विकास अधिकारी को कहा कि ऐसा नहीं किए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें।
जनसुनवाई के दौरान लोगों द्वारा 11 केवी बिजली लाइन के तार झूलते होने एवं नीचे होने की शिकायत पर निगम के अभियंता को समुचित कार्रवाई करने के लिए पाबंद किया। इसी प्रकार अनियाला में रास्ते पर पत्थर डालकर रास्ता अवरूद्ध करने के परिवाद में विकास अधिकारी एवं एसडीएम को त्वरित कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की 31 स्वीकृतियों में दो को प्रथम किस्त नहीं दिए जाने पर तुरंत ग्राम विकास अधिकारी को इसे जारी करने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों को आवास योजना के कार्य समय पर पूरे करवाने का आग्रह किया। इसी प्रकार फसल कटाई प्रयोग, फसल खराबे के संबंध में किसानों को जागरूक किया तथा क्लेम रिपोर्ट के संबंध में तहसीलदार को निर्देशित किया।

Collector conducted public hearingTaranpur Bonli
जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। ग्रामवासी पूरी तरह जागरूक रहें तथा पात्रता के अनुसार योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित हों। डॉ. सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत में समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र देकर उसकी रसीद अवश्य प्राप्त करें।
डॉ. सिंह ने पेंशन से जुड़े प्रकरणों की परिवेदनाएं सुनी और दस्तावेज की जांचकर सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि यदि किसी व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है अथवा रास्ता अवरूद्ध किया है तो उसके विरूद्ध धारा 91 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने खाद्यान्न सुरक्षा, पेंशन एवं बेरोजगारी भत्ते जैसी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।
गुटखा, बीडी, जर्दा, शराब एवं दुर्व्यसनों से बचने की दी सलाह: जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने जनसुनवाई के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह किया अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं। बीडी, गुटखा, जर्दा, शराब एवं अन्य दुर्व्यसनों से बचने की सलाह दी। साथ ही बच्चों की मोबाइल की लत से बचाने का आग्रह किया। इस पर ग्रामीणों ने हाथ खडे कर संकल्प भी जताया। जनसुनवाई के दौरान एसडीएम मलारना डूंगर मनाज वर्मा, तहसीलदार, विकास अधिकारी सुशीला, सरपंच सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version