Monday , 1 July 2024
Breaking News

कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रवांजना चौड़, फलौदी और लहसोड़ा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा सुविधा और उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर और बेड सहित अन्य आवश्यक उपकरण एवं संसाधनों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की बताई जा रही संभावित तीसरी लहर से पूर्व चिकित्सा संस्थानों के सुदृढ़ीकरण तथा व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लगातार तैयारियां की जा रही है। स्थानीय स्तर पर ही चिकित्सालयों में मरीजों को समुचित चिकित्सा मिले, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रवांजना चौड़ में निरीक्षण के दौरान स्टॉफ की उपस्थिति, लेबर रूम, निःशुल्क दवाईयों की उपलब्धता, आउटडोर की स्थिति, प्रयोगशाला कक्ष में की जाने वाली जांचे और उपकरणों के संबंधमें जानकारी ली। कलेक्टर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत किये जा रहे टीकाकरण के संबंध में फिडबैक लिया तथा वैक्सीन की डोज प्राप्त होते ही पूरी गति के साथ 18 वर्ष अधिक आयु के लोगों के वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फलौदी में पहुंचकर व्यवस्थाओं को जांचा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों से संवाद कर चिकित्सा व्यवस्था से संबंधित फिडबैक लिया। चिकित्साकर्मियों से कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय स्तर पर ही मरीजों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाई जायें। जिससे जिला एवं उप जिला अस्पतालों पर मरीजों का दबाव नहीं पड़े।

Collector did surprise inspection of primary health centers in sawai madhopur

कलेक्टर ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सा कर्मियों से चिकित्सालय के सभी संसाधन व्यवस्थित और दुरस्त रखने एवं अन्य व्यवस्थाओं का सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलेक्टर लहसोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। यहां वार्ड में भर्ती मरीज से संवाद कर फिडबैक लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लहसोड़ा में वैक्सीनेशन की प्रगति सहित स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता तथा अन्य जांच उपकरणों के संबंध में मौजूद कार्मिकों से सवाल जवाब किये। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन सिलेण्डर, कन्सन्ट्रेटर तथा अन्य उपकरणों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, आरसीएचओ डॉ. कमलेश मीना भी मौजूद थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version