Sunday , 7 July 2024

गंदगी एवं बदहाल व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह को एक्षन मोड में रहे। उन्होंने जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों का दौरा कर सफाई व्यवस्था को जांचा। उन्होने बजरिया सब्जी मंडी, इंदिरा सर्किल, हम्मीर ब्रिज, हम्मीर सर्किल, कुंडेरा बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर सफाई व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं को जांचा व संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कुंडेरा बस स्टैंड के निकट जलदाय विभाग के पंप हाउस से पानी टपकने तथा रखरखाव सही नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को दूरभाष पर नाराजगी जताते हुए व्यवस्था को सुधारने तथा लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारी को नोटिस एवं चार्जशीट देने के निर्देश दिए।

Collector expressed Displeasure over filth bad systems
इसी प्रकार कुंडेरा बस स्टैंड एवं इंदिरा सर्किल पर बेतरतीब खड़ी बसों एवं जीपों के संबंध में यातायात निरीक्षक को व्यवस्थाएं सुधारने तथा बसों एवं जीपों को निर्धारित स्थान पर ही खड़े करवाने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसा नहीं करने वाली बसों एवं जीपों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने सबसे पहले बजरिया स्थित सब्जी मंडी पहुंचकर सफाई व्यवस्था को जांचा। यहां उन्होंने सब्जी मंडी में दुकानें लगाने वाले व्यापारियों से अति क्रमण नहीं करने, सफाई रखने के संबंध में जागरूक किया। इसके बाद कलेक्टर डाॅ.सिंह ने इंदिरा मैदान के पास गंदगी देखकर नगर परिषद के अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर इसके बाद हम्मीर ब्रिज के पास पहुंचे। यहां ब्रिज के पास जलदाय विभाग की पाइप लाइन में लीकेज होने, पानी फैलने तथा गंदगी को देखकर कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को तीन दिन में दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद हम्मीर सर्किल पर दुकानों के सामने फैल रहे पानी के संबंध में दुकानदारों को व्यर्थ पानी नहीं बहाने, कचरा पात्र रखने तथा कचरे को कचरा पात्र में डालने के लिए जागरूक किया। लोगों से संवाद कर सफाई रखने के लिए सहयोग बात कही।
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कुंडेरा बस स्टैंड पर बने टाॅयलेट में गंदगी देखकर नगर परिषद आयुक्त एवं अधिशासी अभियंता को संबंधित सफाई निरीक्षक को नोटिस देने तथा सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर डाॅ. सिंह ने रणथंभौर रोड़ पर चाय की केबिन वाले द्वारा फैलाई जा रही गंदगी पर रोष जताया तथा थडी वाले को कचरा पात्र रखने एवं गंदगी नहीं फैलाने के लिए पाबंद किया। सर्किल के निकट गैस गोदाम के बगल में कचरा फैले होने, डस्टबीन ओवरलोड भरे होने पर रोष जताते हुए कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त एवं अधिशासी अभियंता को सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर ने यातायात निरीक्षक को भी वाहनों को निर्धारित स्थान पर खड़े होने तथा अन्य व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

जिला कलक्टर ने बलरिया में रात्रि चौपाल कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सवाई माधोपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित व सुगम निस्तारण …

जिला कलक्टर ने पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की जौंला एवं आदलवाड़ा में की जनसुनवाई

सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी नजदीकी ग्राम …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version