Monday , 1 July 2024
Breaking News

योजनाओं की न्यून प्रगति व प्रदेश की रैंकिंग में पिछड़ने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

जिला परिषद की योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित

 

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर क्रियांविति अधिक गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणा क्रियांविति के संबंध में प्रगति समीक्षा की। उन्होंने जिला परिषद की कई योजनाओं की न्यून प्रगति तथा प्रदेश की रैंकिंग में पिछड़ने पर नाराजगी जताते हुए प्रभावी अधिकारियों को प्रगति बढ़ाने तथा समर्पित होकर योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए तथा कहा कि विशेष प्रयास कर योजनाओं में प्रगति लाई जाए।

 

 

 

बैठक में महात्मा गांधी नरेगा में अधिकतम मानव दिवस सृजित करने, नरेगा के कार्य कई पंचायतों में स्वीकृत नहीं होने एवं वेज रेट में न्यून प्रगति पर नाराजगी जताई तथा गति लाने के निर्देश दिए। फिर भी कार्य में गति नहीं आने पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस, चार्जशीट देने एवं अन्य कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

 

 

बैठक में कलेक्टर ने जिले में नवगठित 29 ग्राम पंचायतों के कार्यालय भवन के लिए भूमि आवंटन एवं भवन निर्माण की समीक्षा की। भूमि आवंटन से शेष रही पंचायतों के लिए भूमि आवंटन करवाने तथा जिनमें आवंटन हो चुका है वहां भवन निर्माण संबंधी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

 

Collector expressed displeasure over low progress of schemes and lagging behind in the ranking of the state

 

इसी प्रकार चार ब्लॉक पर बनने वाले अंबेडकर सामुदायिक भवन के संबंध में समीक्षा की। कलेक्टर ने महिला मेट प्रशिक्षण एवं नियोजन के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए सामुदायिक शौचालयों की उपयोगिता सुनिश्चित करने तथा इनके रखरखाव के संबंध में ग्राम विकास अधिकारी को पाबंद करने के निर्देश दिए।

 

 

 

कलेक्टर ने राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत जल संरक्षण को बढ़ावा देने वाले स्ट्रक्चर निर्माण के कार्यों की प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में कार्य स्वीकृत करने, मानव दिवस सृजन, सौ दिवस का रोजगार तथा वेज रेट के संबंध में समीक्षा कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।

 

 

 

उन्होंने जिला परिषद के अधिकारियों एवं प्रकोष्ठ प्रभारियों को मिशन मोड़ में कार्य करते हुए योजनाओं को क्रियांवित करने तथा पात्र लोगों को योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला परिषद उत्तम सिंह शेखावत, एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, रमेश मथुरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version