Monday , 1 July 2024
Breaking News

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लक्ष्य को समय पर पूर्ण करें

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने आज शुक्रवार को जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्रीय विकास योजना, विधायक स्थानीय क्षेत्रीय विकास योजना, डांग विकास और पंद्रहवां वित्त आयोग आदि योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को राज्य सरकार से प्राप्त विभिन्न योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर पारदर्शिता पूर्वक पूर्ण करने के निर्देश जारी किए। बैठक में सांसद स्थानीय क्षेत्रीय विकास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सीईओ ने पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को समय पर जिला परिषद में स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजने की बात कही।

 

 

विधायक स्थानीय क्षेत्रीय विकास योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने वर्ष 2019 एवं 2020 की पेंडिंग पड़ी यूसी, सीसी भिजवाकर समय पर कार्यों का समायोजन करवाने के निर्देश दिए। योजना के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही। जहां कार्य अपूर्ण है वहां पर्यवेक्षण कर तत्काल कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। डांग विकास योजना के अंतर्गत नवीन प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भेजने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी मिशन मोड़ के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक में मॉडर्न आंगनवाड़ी बनवाने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

 

Complete the targets of the schemes run by the Rural Development and Panchayati Raj Department on time- CEO

 

मनरेगा के अंतर्गत पंचशाला निर्माण, ग्रामीण उद्यान विकसित करने, राजीव गांधी जल संचय के कार्यों को त्वरित गति से कराने, अमृत सरोवर के नवीन प्रस्ताव भिजवाने तथा यथा संभव समय पर निर्माण करवाने श्रमिक नियोजन ,मोबाइल मोनिटिंग एप से शत प्रतिशत हाजरी कराने, मनरेगा में कार्य कर रही लेबर का समय पर भुगतान करने हेतु निर्देशित किया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय को पूर्ण कराने शोक पिट, मैजिक पिट, कंपोज पिट, नाडेप आदि को बनाने तथा ओडीएफ प्लस पंचायतों के स्वीकृत कार्यों को शीघ्र कराने तथा इनकी जियो टैगिंग कराने के निर्देश जारी किए।

 

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए आवासों का फिजिकल वेरिफिकेशन करने उनकी किस्त समय पर जारी करने के निर्देश दिए। पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का सघन निरीक्षण करने एवं परीक्षण करने के दिशा निर्देश भी सीईओ द्वारा जारी किए गए। संपर्क पोर्टल और विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश भी संबंधित विकास अधिकारियों को जारी किए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीएल बैरवा, मनरेगा अधिशाषी अभियंता प्यारे लाल मीणा, श्योदान मीणा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी प्रभाकर शर्मा, डीपीएम बलवंत सिंह सहित संबंधित पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं योजनाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version