Monday , 1 July 2024
Breaking News

कांग्रेस ने बजट को बताया निराशाजनक।भाजपा ने बताया विकास का बजट

कांग्रेस ने बजट को बताया निराशाजनक:-

जिला कांग्रेस के प्रवक्ता लक्ष्मी कुमार शर्मा ने केंद्रीय बजट प्रस्तावों को निराशाजनक बताते हुए इसमें किसानों, गरीबों, बेरोजगारों और मध्यम वर्ग को कोई राहत नहीं दिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। शर्मा ने कहा कि बजट प्रस्तावों में बढ़ती हुई मंहगाई को रोकने की सरकार की कोई मंशा दिखाई नहीं दी है। वहीं बेरोजगारी दूर करने के लिए रोजगार सृजन के प्रयासों का कोई जिक्र नहीं किया गया है। टेक्स स्लेब में आमजन को कोई राहत नहीं देकर आमजन को महंगाई झेलने के लिए अपने हाल पर छोड़ दिया है। किसानों एवं आम आदमी को बजट से कोई राहत नहीं मिल पाएगी। मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना का बजट में नाम तक नहीं आना सरकार की मंशा और मनोदशा की स्पष्ट झलक है। केंद्रीय बजट प्रस्तावों से लोगों में निराशा है।

 

Congress called the budget disappointing. BJP told the budget of development

 

भाजपा नेताओं ने बताया विकास का बजट:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किये गये बजट को भाजपा नेताओं ने विकास के नए आयाम स्थापित करने वाला बजट बताया है। भाजपा नेताओं ने विकासोन्मुखी बजट के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्तराज्य मंत्री पंकज चौधरी एवं भागवत किशनराव कराड़ का आभार प्रकट किया है।
सांसद टोंक सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि देश में आत्मनिर्भर भारत की तरफ किये जा रहे प्रयासों को लेकर योजनाओं और मूलभूत आवश्यकताओं के क्षेत्र में इस बार बजट में हर वर्ग एवं क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार ने इस वर्ष आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव के तहत आगामी 25 वर्षों की योजना को लेकर बजट बनाया हैं, जिससे आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णिम भारत का सृजन होगा। सांसद राजसमंद दीया कुमारी ने कहा कि केंद्रीय बजट में सड़क व रेल सुविधा के साथ बजट में बुनियादी सुविधाओं को सहज रूप से उपलब्ध करवाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बजट में किसान, महिला, युवा, व्यापारी, आवास, आंगनबाड़ी, पीने के पानी, खेती, स्वास्थ, शिक्षा, गांव, गरीब और शहरी विकास के साथ ही सभी वर्ग और प्रत्येक क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। भाजपा जिलाध्यक डॉ. भरतलाल मथुरिया, जिला महामंत्री आचार्य लोकेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरिओम गर्ग, जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, बजरिया मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष श्रीचरण महावर आदि ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बजट को अन्नदाता किसानों को समर्पित किया है ताकि वे कृषि में नवीन तकनिकी का प्रयोग कर सके। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस बजट में आम व्यक्ति के लिए वस्त्र, चिकित्सा एवं कृषि उत्पादों पर टैक्स कम किया है जिससे विकास की गति बढ़ेगी। उन्होंने ने कहा कि इस बजट में घरो में काम आने वाले स्टील से बने हुए बर्तन सस्ते हुए है, जिसका लाभ गृहणियों को मिलेगा। फर्नीचर तथा लोहे का सस्ता होने से भी आम व्यक्ति का जीवन स्तर में सुधार होगा।

 

यह भी पढ़ें :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जाने अहम घोषणाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जाने अहम घोषणाएं

 

 

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version