Monday , 1 July 2024
Breaking News

पार्षद उपचुनाव के लिए कांग्रेस को नहीं मिला उम्मीद्वार

(राजेश शर्मा) सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर नगर परिषद के वार्ड नं. 22 हाउसिंग बोर्ड के पार्षद के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी को कोई उम्मीद्वार नहीं मिला है। वार्ड पार्षद उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अभयंकर शर्मा को अपना उम्मीद्वार बनाया है। वहीं एक निर्दलीय उम्मीद्वार ने भी पार्षद बनने के लिए अपनी ताल ठोकी है। लेकिन सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद के वार्ड के लिए उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा उम्मीद्वार ही खड़ा नहीं करना इन दिनों यह चर्चा का विषय बना हुआ। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नं. 22 हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के वार्ड पार्षद के असामयिक निधन हो जाने के कारण वार्ड पार्षद के लिए हो रहे उपचुनाव हो रहे हैं।

 

Congress did not get candidate for councilor by-election in sawai madhopur!

 

आम लोगों में चर्चा है कि जिला मुख्यालय पर स्थित हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के साथ नगर परिषद क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को लेकर सौतेला व्यवहार रहा है। लोगों का कहना है कि राज्य में कांग्रेस सरकार है। सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार हैं। उन्होंने नगर परिषद में भी कांग्रेस का बोर्ड बनवाया है। हाउसिंग बोर्ड के आम लोगों ने स्वयं विधायक से कई बार हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान सड़कों को सही करवाने की मांग की। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

 

 

ऐसे में कांग्रेस किस मूँह से यहाँ अपना उम्मीद्वार खड़ा करती। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में रहने वाले कार्यकर्ता भी दबी जबान में कहते नजर आते हैं कि जब हाउसिंग बोर्ड की छोटी छोटी समस्याओं का समाधान भी नहीं हो सकता तो जनता से वोट भी कैसे मांग सकते हैं। हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में सर्किट हाउस से शुरू होकर काॅलोनी में अधिकांश सड़कें गड्ढों में खो गई हैं।

 

 

थोड़ी सी बारिश में सीवरेज लाईनें उफान मारने लगती हैं। काॅलोनी की अधिकांश सड़कों पर रोड़ लाईटें खराब हैं। ऐसे में अंधेरे का साम्राज्य रहता है। घर – घर कचरा एकत्रित करने का वाहन भी कई दिनों तक गायब हो जाता है। आवारा कुत्तों एवं बन्दरों के आतंक से आमजन परेशान हैं। हाउसिंग बोर्ड से सामान्य चिकित्सालय के पीछे नीमली रोड़ तक रास्ते को सही करवाने सहित विभिन्न समस्याओं में से किसी भी समस्या का समाधान आज तक होता दिखाई नहीं दिया है। ऐसे में शायद कांग्रेस उम्मीद्वार भी सड़कों के गड्ढों एवं इन समस्याओं में कहीं खो गया है ?

About Vikalp Times Desk

Check Also

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version