Monday , 1 July 2024
Breaking News

सवाई माधोपुर में आयोजित हुआ कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम

विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह चुनावी मोड़ में है। सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी का आज सवाई माधोपुर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। बामनवास विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बामनवास विधायक इंदिरा मीणा रही। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की तादाद में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जमकर उत्साह देखा गया।

 

 

Congress worker's sanmvaad program was organized in Sawai Madhopur

 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक इंदिरा मीणा के साथ त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन किए। इसके बाद रणथंभौर रोड़ के एक होटल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिर्राज गुर्जर, सभापति राजबाई, जनसंवाद मंच के प्रदेश एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिती सदस्य व अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ किया गया।

 

 

 

इस दौरान बूथ, ब्लॉक, अल्पसंख्यक, युवा प्रकोष्ठ, सेवादल सहित कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। संबोधन के दौरान सभी वक्ताओं ने संगठनात्मक मजबूती को लेकर विचार साझा किए। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुटता का आह्वान किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बामनवास विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों का बखान किया। साथ ही साढ़े 4 सालों में हुए विकास कार्यों को जनता के बीच साझा करने पर फोकस किया।

 

 

कार्यक्रम के अंत में बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि जगह-जगह साढ़े 4 सालों में बामनवास विधानसभा क्षेत्र में हर संभव विकास का प्रयास किया गया है।

 

विधायक इंदिरा मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के वैचारिक मंथन का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएं भी मंच के माध्यम से साझा की है। विधायक इंदिरा मीणा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्य भी साझा किए, वहीं पूरी कांग्रेस टीम का आभार व्यक्त किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version