Monday , 1 July 2024
Breaking News

चुनाव संबंधी शिकायतों एवं आदर्श आचार संहिता की पालनार्थ कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित

लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान चुनाव संबंधी शिकायतों के पंजीकरण, निस्तारण एवं आदर्श आचार संहिता की पालनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 4 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कृषि विभाग के परियोजना निदेशक आत्मा अमरसिंह मोबाइल नम्बर 9414665411 को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय सवाई माधोपुर घनश्याम बैरवा मोबाइल नम्बर 9928727571 को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव, 2024 कार्यक्रम की घोषणा की तिथि से चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक कार्यरत रहेगा। यह नियंत्रण कक्ष राजकीय अवकाश के दिनों में भी कार्य करेगा। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07462-220954 है।

 

Control room established in Collectorate to handle election related complaints and model code of conduct

 

नियंत्रण कक्ष के सफल संचालन के लिए तीन पारियों में कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अल्लापुर के व्याख्याता हेमराज मीना, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल खण्डार के वरिष्ठ अध्यापक सुनील कुमार मीना, अध्यापक रा.उ.मा.वि. करेल कृष्ण कुमार वर्मा एवं कम्प्यूटर अनुदेशक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कुस्तला कार्तिक जैन की (सी-विजिल) हेतु प्रथम पारी में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी लगाई गई है। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली के व्याख्याता राजेन्द्र कुमार मीना, वरिष्ठ अध्यापक रा.उ.मा.वि. पढ़ाना प्रेमराज माली, अध्यापक रा.उ.मा.वि. अनियाला दिनेश कुमार सिंघाड़िया एवं कम्प्यूटर अनुदेशक रा.उ.मा.विद्यालय मैनपुरा को (सी-विजिल) हेतु द्वितीय पारी में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा व्याख्याता रा.उ.मा.वि. जौंला धर्मराज प्रजापत, वरिष्ठ अध्यापक रा.उ.मा.वि. कावड़ राजेश मीणा, कनिष्ठ सहायक कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सवाई माधोपुर शुभम शर्मा एवं बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खिलचीपुर कुलदीप सैनी को (सी-विजिल) हेतु तृतीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक नियुक्त किया गया है।

आरक्षित दल:- व्याख्याता रा.उ.मा.वि. चौथ का बरवाड़ा विनोद कुमार पाराशर, वरिष्ठ अध्यापक रा.उ.मा.वि. खानपुर रामकेश बैरवा, कनिष्ठ सहायक कार्यालय सहायक आयुक्त श्रम विभाग सवाई माधोपुर राकेश कुमार मीना एवं सूचना सहायक स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय सूरवाल को आरक्षित दल में रखा गया है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version