Monday , 8 July 2024

कोरोना जागरूकता अभियान, गौवंश को खिलाया हरा चारा

कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज शनिवार को जिलेभर में जिला मुख्यालय, गंगापुर सिटी, शिवाड़, चौथ का बरवाड़ा, खण्डार आदि दर्जनों स्थानों पर आवारा और निःसहाय गौवंश को हरा चारा खिलाया गया। पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों ने भामाशाहों, सामाजिक संगठनों, सरपंचों और स्वयं के व्यक्तिगत खर्च पर पुण्य का यह कार्य किया।
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण शुरू होते ही राज्य के भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों और आमजन का आव्हान किया था कि कोई व्यक्ति भूखा न सोये, साथ ही निरीह जानवर और पक्षियों के भोजन, पानी का भी प्रबंध किया जाये। इस संकल्प को जिले में अब तक पूर्ण रूप से साकार किया गया है। 21 से 30 जून तक चल रहे कोरोना जागरूकता सप्ताह में भी शनिवार को इसी बिन्दु पर ध्यान केन्द्रित कर गौवंश की सेवा की गई।

Corona awareness campaign, fed green fodder cows
गंगापुर में विधायक रामकेश मीना के निर्देशन में पशुपालन विभाग के कार्मिकों, नगर परिषद एवं अन्य सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में विभिन्न स्थानों पर पशुओं को चारा डाला गया। इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर उप निदेशक पशुपालन डाॅ.ओपी गुप्ता सहित अन्य कार्मिकों एवं संगठनों ने पशुओं को चारा खिलाया। शिवाड़ में ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र शर्मा की अगुवाई में विभिन्न स्थानों पर पशुओं को चारा खिलाया गया। इस मौके पर कोरोना जागरूकता की शपथ ली गई।
मानव सेवा संस्थान गंगापुर सिटी के संरक्षक विजय गोयल ने बताया की कोविड-19 जागरूकता-अभियान के तहत राजकीय पशु चिकित्सालय द्वारा मानव सेवा संस्थान के सहयोग से टंकी वाले बालाजी वैद्य कॉलोनी एवं रोडवेज बस स्टैंड पर गायों को हरा चारा खिलाकर कोरोना से बचाव संबंधित उपाय लोगों को बताए गए गये। राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. योगेश शर्मा ने कोराना बचाव संबंधित उपाय जैसे मास्क लगाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना, भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचना आदि नियमों का पालन करके कोरोना बीमारी से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष दीपक सिंह नरूका, राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. योगेश शर्मा, महामंत्री देवेश पितालिया, कोषाध्यक्ष शिवचरण बीओबी वाले, उपाध्यक्ष दिनेश करणपुर, मुकेश बारदाना, संस्थान संरक्षक विजय गोयल, पशु चिकित्सालय के अचिलेश सिंहल, पीलेश मीना, वीरेन्द्र अग्रवाल, राहुल वर्मा, गोपाल गौशाला के मैनेजर राधाबल्लभ गुप्ता के साथ टंकी वाले बालाजी गौशाला के सदस्य मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मानसून पूर्व तैयारियों की ली बैठक

सवाई माधोपुर: मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बरसात होने की सम्भावना के मध्यनजर …

मानसून में बिजली जनित हादसे से बचाव हेतु बरते सावधानियां

(कोटा/सवाई माधोपुर): मानसून के दौरान बिजली जनित हादसों से बचाव के लिए विद्युत विभाग द्वारा …

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version