
पीसीपीएनडीटी समुचित प्राधिकरण अधिकारी एवं एमडी एनएचएम नवीन जैन ने सभी को जानकारी दी कि प्रदेशभर की ग्राम पंचायतों पर डैप 3 आयोजित कर ग्रामवासियों को प्रेजेंटेशन, भावनात्मक फिल्में आदि दिखाकर व बेटियों के मुद्दों पर चर्चा करते हुए बेटी बचाओ का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में 9800 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें से प्रथम चरण में 5000 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग एवं बेटी बचाओ के क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा।
कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केंद्रों पर किया जाएगा। कार्यक्रम में उस क्षेत्र की आशा सहयोगिनियों, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, ग्राम सेवक, शिक्षक, ग्राम पंच आदि सहयोग करेंगे व उनके माध्यम से पंचायत में आमजन को आमंत्रित कर बुलवाया जाएगा।
डैप रक्षकों को दिया प्रशिक्षण:-
सवाई माधोपुर की समस्त 200 ग्राम पंचायतों में विभाग की ओर से डाॅटर्स आर प्रीषियस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए डैप रक्षकों को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया, पीपीटी के माध्यम से सभी को संवाद करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा ने दिया।