नई दिल्ली: दिल्ली की संगम विहार विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी को 344 वोट से जीत मिली है। चंदन कुमार चौधरी ने दिनेश मोहनिया को हराया है। चंदन कुमार चौधरी को 54034 वोट मिले है। वहीं दिनेश मोहनिया के हिस्से में 53705 वोट आए है। संगम विहार सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष चौधरी को 15863 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे।
त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रविकांत को 392 वोट से जीत मिली। रविकांत को 58 हजार 217 वोट मिले, जबकि आप उम्मीदवार अंजना को 392 वोट मिले। जंगपुरा विधानसभा सीट पर भी वोटों की हार-जीत का अंतर काफी कम रहा है। जंगपुरा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह ने मनीष सिसोदिया को 675 वोट से हराया है। तरविंदर सिंह को 38859 वोट मिले, जबकि मनीष सिसोदिया के हिस्से 38184 वोट आए। जंगपुरा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 7350 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे।