नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हं*गामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को दोनों सदनों में कांग्रेस की ओर से अदानी के मामले पर बहस कराए जाने का प्रस्ताव दिया गया था। कांग्रेस का कहना है कि अदानी पर अमेरिका में धो*खाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं और सरकार को इस पर बहस करानी चाहिए।
संसद के बाहर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि एक ओर जहां छोटे-छोटे आरोपों में सैकड़ों लोगों को गिर*फ्तार किया जा रहा है, सरकार अदानी को बचाने का काम कर रही है। पिछले हफ्ते ही अदानी पर अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रि*श्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगा था। इसके बाद कांग्रेस ने गौतम अदानी की गिर*फ्तारी की मांग की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सांठगांठ के आरोप लगाए थे।