Sunday , 7 July 2024

विज्ञान संकाय तथा कला वर्ग में अतिरिक्त विषय खुलवाने की मांग

बी.एड.एवं शिक्षा शास्त्री तथा डी.एल.एड.संघ अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने पिपलाई ग्राम के विद्यालय में विज्ञान संकाय पुनः शुरू कराने तथा कला वर्ग में अर्थशास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी साहित्य, उर्दू, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र विषय खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री और कैबिनेट शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा राज्यमंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक व प्रमुख शासन सचिव शिक्षा विभाग को पत्र लिखा l इस अवसर पर त्रिलोक चन्द शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भौगोलिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग 23 के पास तथा बामनवास तहसील मुख्यालय के मध्य में स्थित हैं l इसकी स्थापना आजादी के पहले 1936 में हुई और 1998 में इसे उच्च माध्यमिक विद्यालय के रूप में क्रमोन्नत किया गया l

 

शिक्षिका एकता जैन और गायत्री गौड़ ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा में आईटी तथा ईटी ट्रेड की सुव्यवस्थित पृथक-पृथक लैब संचालित होने के कारण अनेकों छात्र कौशल निर्माण के कार्यों से प्रशिक्षित होकर रोजगार प्राप्त कर चुके है और विद्यालय में सुव्यवस्थित आई.सी.टी.लैब का संचालन किया जा रहा है l शिक्षाविद रामदयाल वैष्णव ने बताया कि परिणाम की दृष्टि से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं का परिणाम विगत वर्षो से लगभग शत-प्रतिशत रहा हैं l नामांकन की दृष्टि से सम्पूर्ण बामनवास ब्लॉक में विद्यालय का प्रथम स्थान हैं वर्तमान समय में विद्यालय का कुल नामांकन लगभग 800-1000 हैं तथा 9-12 तक के विधार्थियो की संख्या लगभग 400 हैं l

 

Demand to open additional subjects in science faculty and arts class in Government school piplai

 

संघ अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि राजकीय विधालय को राज्य सरकार द्वारा विगत कई वर्षो से आदर्श विद्यालय घोषित किया गया हैं l राजकीय विद्यालय के आस-पास खेड़ली, डाबर, कोहली प्रेमपुरा, चांदनहोली, सीतोड, बाढ मोहनपुर, सूरगढ़ आदि में माध्यमिक विद्यालय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं जिनकी छात्र संख्या लगभग 1500-2000 है एवं निजी और सरकारी विद्यालय भी आस-पास स्थित हैं l इसलिए वर्तमान समय में राजकीय विद्यालय पिपलाई में राज्य सरकार द्वारा विज्ञान संकाय पुनः शुरू करने तथा कला वर्ग के अतिरिक्त विषय खुलने से विद्यालय की छात्र संख्या 1000-1500 के लगभग हो जाएगी और बच्चों को अपने मन पसंद का विषय चयन करने का अवसर प्राप्त होगा तथा पिपलाई के एजुकेशन हब बनने की प्रबल सम्भावना है जिससे कई युवाओ को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा l

 

जानकारी मिली है कि अबकी बार का आगामी बजट युवाओं को समर्पित होगा l इसलिए बामनवास विधानसभा क्षेत्र का युवा वर्ग भी राजस्थान सरकार से बेहद उम्मीद लगाए बैठा है अगर अबकी बार उसे निराशा हाथ लगी तो वह इसका जबाब आगामी विधानसभा चुनाव में जरूर देगा l मोहित एवं पुनीत मंगल ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में विज्ञान संकाय पुनः शुरू की जाए तथा कला वर्ग के अर्थशास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी साहित्य, उर्दू , मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र विषय खुलवाने के लिए पत्र के माध्यम से सरकार से निवेदन किया है l

About Vikalp Times Desk

Check Also

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

जिला कलक्टर ने बलरिया में रात्रि चौपाल कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सवाई माधोपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित व सुगम निस्तारण …

जिला कलक्टर ने पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की जौंला एवं आदलवाड़ा में की जनसुनवाई

सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी नजदीकी ग्राम …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version