Monday , 1 July 2024
Breaking News

विभागीय अधिकारी पूर्ण निष्ठा से करें दायित्वों का निवर्हन: जिला कलक्टर

जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई आयोजित

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार आमजन को राजकीय चिकित्सालयों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के अन्तर्गत संचालित रसोईयों में ग्राहकों को ससम्मान बैठाकर गुणवत्तपूर्ण स्वादिष्ट श्री अन्न युक्त भोजन, पेयजल, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, राजकीय कार्यालयों में समय पर कार्मिकों की उपस्थिति एवं परिवादियों की समय पर जनसुनवाई कर उनकी समस्याओं के निराकरण कर राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।

 

 

 

 

जिला कलक्टर ने सभी कार्यालयों में कार्मिकों के कार्यों का निर्धारण कर कार्मिकों की कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी उनके विभाग से संबंधित कार्यों एवं योजनाओं का संक्षिप्त नोट तैयार कर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालयों को भिजवाना सुनिश्चित करें।

 

 

 

Departmental officers should discharge their responsibilities with full devotion District Collector Sawai Madhopur

 

 

 

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों का फील्ड में जाकर निरीक्षण कर पानी की चोरी तथा अवैध कनेक्शन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अधिकतम लोगों तक नल से जल पहुंचाने का प्रयास करें। उन्होंने किसानों को सुचारू रूप से बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल व्यवस्था की तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिए।

 

 

परिवादियों की समस्याओं का करें त्वरित एवं संतुष्टिपूर्ण निस्तारण:-

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों की पालना सुनिश्चित कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को संबंधित योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कार्य करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से जनसुनवाई कर परिवादों का निस्तारण अपने स्तर पर ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि परिवादी को अपनी परेशानी लेकर उच्च स्तर पर नहीं जाना पड़े।

 

 

 

 

उन्होंने संपर्क पोर्टल, जिला कलेक्टर के मोबाइल नंबर पर आने वाले परिवादों, समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली शिकायतों तथा प्रतिदिन प्राप्त होने वाले परिवादों का पूर्ण संतुष्टि के साथ त्वरित निस्तारण कर दैनिक रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी विभागों में जनसुनवाई का समय सुनिश्चित कर परिवादियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए है।

 

 

जिला स्तरीय अधिकारी समय-समय पर विद्यालयों, अस्पतालों, श्री अन्नपूर्णा रसोई सहित अन्य राजकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण कर सफाई पर विशेष ध्यान दे। इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, एसडीएम अनिल चौधरी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रूबी अंसार, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग सतीश अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त पंकज मीना, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधीक्षण अभियन्ता धर्मवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, जिला रसद अधिकारी ज्ञानचन्द सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version