मिशन निदेशक एनएचएम एवं राज्य कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम ने विडियों काॅलिंग कर अधिकारियों से एमसीएचएन सत्रों की ली जानकारी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि 11 जून को जिला सवाई माधोपुर में मनाया गया मातृत्व शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस मनाया गया। विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। निदेशालय से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण की सेवाएं एएनएम, एलएचवी, जीएनएम एवं आशा सहयोगिनीयों द्वारा सभी टीकाकृत बच्चों व गर्भवती महिलाओं को जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, यूपीएचसी, उप स्वास्थ्य केन्द्रों व आंगनबाडी पर गुरूवार को टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर सेवाएं प्रदान की गई।
उन्होने बताया कि मिशन निदेशक नरेश ठकराल एवं राज्य कार्यक्रम प्रबंधक जलज विजय द्वारा आज जिले के सीएमएचओ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा एवं एएनएम से विडियों काॅलिंग कर एमसीएचएन सत्रों से प्रत्येक घटकों के बारे में अलग अलग माॅनिटरिंग अधिकारीयों से सत्रों की सूचनाएं प्राप्त की गई। जिसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांचें, महिलाओं के पेट की जांच, पेशाब की जांच, खून की जांच, एचआईवी जांच वजन, लम्बाई, बच्चे की धड़कन सहित पूर्ण एएनसी चेकअप इत्यादि के बारे मे अवगत कराया।
जिला ब्लाॅक पीएचसी स्तर से ओडीके ऑनलाइन एप से समस्त अधिकारियों द्वारा माॅनिटरिंग की गई जिसमें सीएमएचओं डाॅ. तेजराम मीना, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कैलाश सोनी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश मीना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवलकिशोर अग्रवाल, जिला आशा समन्वयक विमलेश शर्मा, आरआई काॅर्डिनेटर हर्षवर्धन सिंह, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी आशीष गौतम, पब्लिक हैल्थ मेनैजर विनोद शर्मा, जिला समन्वयक यूएनएफपीए आदित्य तोमर सहित ब्लाॅक स्तर के चिकित्सा अधिकारीयों व चिकित्सा प्रभारीयों द्वारा एमसीएचएन सत्रों के रिकाॅर्ड संधारण और पूरक पोषण, गृहभ्रमण, डयू लिस्ट एवं खतरे वाली गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज चढ़ाने की सलाह दी एवं परिवार कल्याण के रजिस्टरों की जांच कर कार्यो में गुणवत्ता बढानें के निर्देश प्रदान किये गये।