Monday , 1 July 2024
Breaking News

जिला एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ समन्वय से कार्य करे

जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने कहा कि जिले में अमन-चैन और सद्भाव तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह संकल्पित है। उपखंड अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदारों, पुलिस वृत्ताधिकारियों एवं थानाधिकारियों की यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि वे बेहतर समन्वय के साथ काम करते हुए सतर्क रहकर मुस्तैदी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि अयोध्या मसले पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय का संभावित निर्णय आने के मध्यनजर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सामान्य रहे इसके लिए सभी माकूल इंतजाम सुनिश्चित करें।

District police administration should work coordination Promptness

जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के साथ जिले के सभी उपखंड अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदारों, पुलिस वृत्ताधिकारियों एवं थानाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग को संबोधित कर रहे थे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। हर स्तर पर असामाजिक तत्वों की निगरानी एवं माॅनिटरिंग की जा रही है। कानून एवं व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि बाहरी तत्वों, होटल, धर्मशालाओं, ढाबो, बस एवं रेल्वे स्टेशनों पर विशेष नजर रखी जाए।
सोशल मीडिया के माध्यम से सोहार्द्र बिगाडने वाले तथा भडकाऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ कडी नजर रखते हुए कार्यवाई की जाएगी। इसके लिए आईटी सेल, सीआईडी, आईबी विभाग, खुफिया तंत्र सक्रिय है तथा इनसे लगातार फीडबेक लिया जा रहा है।
वीसी में जिला कलेक्टर डाॅ. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि सोहार्द्र बनाए रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासन कंधे से कंधे मिलाकर कार्य कर रहा है। संदिग्ध गतिविधियों पर कडी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचे की अयोध्या मसले पर माननीय सर्वाेच्च न्यायालय का जो भी फैसला आए हर वर्ग को हृदय से स्वीकार हो व सभी फैसले का सम्मान करें। इसके लिए जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को आपसी सामन्जस्य के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पुलिस अधिकारियों को प्रभावी माॅनिटरिंग कर प्रशासन के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गंगापुर सिटी एडीएम नवरतन कोली एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव भगवान से गंगापुर सिटी क्षेत्र में आपसी कॉर्डिनेशन के साथ मुस्तैदी से जुटकर सद्भाव बनाए रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी उपखंड अधिकारियों, पुलिस वृत्ताधिकारियों एवं थानाधिकारियों से चर्चा कर निचले स्तर पर बीट कांस्टेबल एवं ग्राम विकास अधिकारी से फीडबेक लेते हुए गांवों के प्रबुद्ध लोगों व युवाओं से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरी सतर्कता, सजगता के साथ मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेसिंग में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र, एएसपी धर्मेन्द्र यादव, सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी विचार एवं सुझाव रखते संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version