Monday , 1 July 2024
Breaking News

जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी परिवादियों की परिवेदनाएं

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आज गुरूवार को पंचायत समिति खण्डार में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याएं सुनकर विभागीय अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ओला ने परिवादियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि हर परिवादी एक उम्मीद और आस लेकर हमारे पास आता है, वो समाधान के साथ लौटे यही हमारा दायित्व है।

 

 

जनसुनवाई के दौरान सड़क, पानी, बिजली, भूमि अवाप्ति, अतिक्रमण, नाली निर्माण, बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने, पेयजल आपूर्ति आदि से जुड़े मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए प्राप्त समस्याओं के संबंध में वस्तुस्थिति का पता लगाकर समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बडवास निवासी मुकुट मीना की वर्ष 2018 में बिजली दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक के आश्रित को 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि का चैक प्रदान किया।

 

District Collector heard the grievances of the complainants in the public hearing

 

जनसुनवाई में खण्डार के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया कि अवैध बजरी के ट्रैक्टर – ट्रॉली आबादी क्षेत्र में तेज गति से गुजरने के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। जिस पर जिला कलेक्टर ने खनिज एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं बहरावण्ड़ा कलां निवासी परिवादी प्रभूलाल ने जॉब कार्ड नहीं बनने की शिकायत की इस पर विकास अधिकारी खण्डार को जिला कलेक्टर ने परिवादी का जॉब कार्ड बनाने के निर्देश दिए। वहीं मई खुर्द के निवासी रामहरी ने जमीन खाते में अपने नाम की अशुद्धि की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ओला ने तहसीलदार खण्डार को प्रकरण की जांच कर नाम शुद्धिकरण के निर्देश दिए।

 

 

 

वहीं बरनावदा के निवासी देवी लाल व रामसहाय गुर्जर ने घरेलु बिजली का कनेक्शन बिल जमा होने पर भी विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिये जाने की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने संबंधित एईएन को प्रकरण की जांच कर निस्तारण के निर्देश प्रदान किए। सिंगोर कलां के ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण होने की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम खण्डार को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी खण्डार बंशीधर योगी, तसीलदार खण्डार तुलसीराम शर्मा, विकास अधिकारी खण्डार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version