Sunday , 7 July 2024

अव्यवस्थाओं पर प्रभारी चिकित्सक को सुनाई खरीखोटी

जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रवांजना चौड का औचक निरीक्षण किया। यहां चिकित्सक के चिकित्सालय में नहीं रहने की शिकायत मिलने तथा अन्य व्यवस्थाएं दुरस्त नहीं होने पर चिकित्सक को खरीखोटी सुनाते हुए मरीजों को चिकित्सा सुविधाओं का पूरा लाभ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने पीपीपी मोड पर संचालित रवांजना चौड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के दवा वितरण काउंटर, आउटडोर, लेबर रूम, प्रयोगशाला सहित अन्य कक्षों में पहुंचकर व्यवस्थाओं को जांचा। कलेक्टर ने केन्द्र के प्रभारी से पीएचसी में होने वाली मासिक डिलीवरी, प्रयोगशाला में की जाने वाली जांच सुविधा तथा दवाईयों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

District Collector inspected of Primary Health Center Ravanjana Chaud
उन्होंने केन्द्र की एएनएमए मेल नर्स तथा अन्य कार्मिकों को नियमित रूप से निर्धारित पोशाक में आने, परिचय पत्र लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने फार्मासिस्ट से मरीजों को दी जाने वाली नि:शुल्क दवाईयों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली दवाई के डोज के संबंध में सवाल जवाब किए।
पीएचसी प्रभारी से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने चिकित्सा सुविधा एवं व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सात दिवस में व्यवस्थाएं सुधारें, वे दुबारा निरीक्षण करेंगे तब सभी व्यवस्थाएं दुरस्त मिलनी चाहिए।
ग्रामीणों ने भी चिकित्सालय में चिकित्सक के नहीं मिलने तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने की शिकायत कलेक्टर को बताई। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की जांच प्रयोगशाला के संबंध में लेब टेक्नीशियन से सवाल जवाब भी किए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मानसून पूर्व तैयारियों की ली बैठक

सवाई माधोपुर: मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बरसात होने की सम्भावना के मध्यनजर …

मानसून में बिजली जनित हादसे से बचाव हेतु बरते सावधानियां

(कोटा/सवाई माधोपुर): मानसून के दौरान बिजली जनित हादसों से बचाव के लिए विद्युत विभाग द्वारा …

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version