जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी सिंह की अध्यक्षता में अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढ़ा, सवाई माधोपुर उपखण्ड अधिकारी रघुनाथ खटीक, एसीपी प्रदीप कुमार शर्मा, जिला रसद अधिकारी रामचरण मीणा तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के कार्यो की प्रगति के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा तथा अन्य विभागों के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा विद्यालयों में सघन पौधरोपण की तैयारियों के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी सिंह ने बैठक में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा कर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता आर.एन. मीना से जिले में पेयजल की स्थिति के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कण्डम हो गये हैण्डपम्पस् का चिन्हिकरण कर उन्हें हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने लहसोड़ा में आरओ प्लान्ट के सही तरह से संचालन हेतु अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर को अधीक्षण अभियन्ता (पवस) जयपुर डिस्कॉम सवाई माधोपुर आर.के. मीना ने जिले में विद्युत व्यवस्था के संबंध में वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि जिले में 22 से 23 घण्टे सिंगल फेज तथा 6 घण्टे थ्री फेज विद्युत सप्लाई की जा रही है। जिला कलेक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता के द्वारा विद्युत संबंधी समस्याओं के निस्तारण पर सन्तोष जताया।
मच्छर पैदा न हो इस हेतु करें उपाय: जिला कलेक्टर ने बैठक में जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी ने बताया कि जिले में मौसमी बीमारियां नियंत्रण में हैं। जिला कलेक्टर ने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से पूछा कि तीव्र गर्मी होने के पश्चात भी मच्छर क्यों हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरों के पैदा होने वाले स्थलों का चिन्हिकरण करवाया जाये एवं मच्छरों के पैदा होने की रोकथाम करने हेतु समुचे उपाय किये जाये ताकि बरसात के समय मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियां न फैले। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि तेज गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाव एवं उपचार के संबंध में जानकारी देने हेतु लगातार प्रचार-प्रसार किया जावे। जिला कलेक्टर ने इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिए।
विद्यालयों में सघन पौधरोपण की हो तैयारी: जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मिथिलेश शर्मा को निर्देश दिए कि आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए जिले के विद्यालयों में सघन पौधरोपण हेतु आवश्यक तैयारियां करली जायें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बड़ी संख्या में पौधरोपण किया जाये। जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी सिंह ने समीक्षा बैठक में जिले में 12वीं कक्षा के परिणाम पर भी जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की तथा अच्छा प्रदर्शन करने वालों को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में जल संरक्षण के उपाय किये जाने के भी निर्देश दिए।
समाधान प्रकोष्ठ के प्रकरणों को त्वरित प्रभाव से करे निस्तारित: जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी सिंह ने समाधान प्रकोष्ठ में लम्बित प्रकरणों पर नाराजगी जताते हुए उनके निस्तारण हेतु सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने समाधान प्रकोष्ठ में संबंधित विभागों के लम्बित प्रकरणों का त्वरित प्रभाव से निस्तारण करने पर जोर दिया। इसी प्रकार उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर उनका निस्तारण किये जाने हेतु निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने जलग्रहण एवं भू.संरक्षण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकतम कार्यो को नरेगा में करवाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने पशुपालन विभागए सार्वजनिक निर्माण विभागए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।