Monday , 1 July 2024
Breaking News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया आह्वान | युवा करें सौ फीसदी मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी. सिंह ने लोकसभा चुनाव की स्वीप गतिविधि के अंतर्गत एक निजी शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में युवाओं को लोकसभा चुनाव 2019 में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि लोकतंत्र हमारा राष्ट्रीय पर्व है।

District Election Officer calls Youth Make 100% Poll
उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन का शुभंकर शेरू भी आप सब युवाओ का जोश देखकर यही कह रहा है कि “युवाओं में होड़ मची, पीछे रहे न कोई, बढ़चढ़कर मतदान करे, मनसा पूरी होय”। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि जिन युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर भी नहीं जुड़ा है वे अभी भी वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते है। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान में ईपीआईसी कार्ड महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से यह भी कहा कि लोकतंत्र में नागरिकों का सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य मतदान ही है। उन्होंने कहा कि कर्तव्यों का निवर्हन करके ही अधिकारों की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भगतसिंह पड़ोसी के घर में पैदा हो इस धारणा को बदल कर हमे खुद आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि इस काॅलेज में विद्यार्थियों का जोश मतदान केे प्रति जिज्ञासा प्रशंसनीय है।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने युवाओं से वीवीपेट की फुलफाॅर्म पूछी तो युवा शोभाराम ने तुरन्त बताया कि वोटर वेरिफाईबल पेपर ऑडिट ट्रेल। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने डॉ.एस.पी. सिंह प्रसन्न हुए। वहीं स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार ने युवा शोभाराम को 200 रूपए की नगद राशि देकर पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को ईवीएम मशीन पर मॉक पोल करवाकर ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी सीईओ जिला परिषद किशोर कुमार सहायक नायक प्रभारी नीरज कुमार भास्कर, सूचना जनसंपर्क अधिकारी गजाधर भारत, ईवीएम मशीन के प्रभारी मनोज शर्मा एवं दशरथ पहाड़िया मौजूद थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version