Saturday , 29 June 2024
Breaking News

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डाॅ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी मुख्य बिन्दुओं, कार्यक्रमों, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत किस संस्थान पर कितनी ओपीडी हो रही है, ओपीडी के अनुपात में कितने पैकेज बुक किए जा रहे हैं और बुक किए गए पैकेज की तुलना में कितने पैकेज पास हो रहे हैं, इस बारे में जानकारी ली गई।

 

 

उन्होंने कहा कि संस्थान पर योजना में पैकेज बढ़ने से चिकित्सा संस्थान को होने वाली आय में बढोतरी होगी, इससे संस्थान को फायदा होगा, संस्थान के ढांचे, मूलभूूत व्यवस्थाओं, स्टाफ व मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में बढोतरी होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के अंतर्गत ओपीडी के अनुपात में कितनी जांचे हो रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सूचकांकों के संबंध में अलग अलग स्तर पर भरा जाने वाला डेटा सही और सटीक हो ताकि इंडीकेटर्स में पारदर्शिता आए, ओपीडी में आने वाले मरीजों की एनसीडी स्क्रीनिंग करने, उनका फाॅलोअप करने, सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अलर्ट मोड पर रहने, जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से आने वाले फोन काॅल का अवश्य उत्तर देने, सिविल विंग को भवनों हेतु जगह चिन्हित करने के निर्देश प्रदान किए है।

 

 

District Health Committee meeting organized in sawai madhopur

 

 

 

जिला कलक्टर ने समस्त योजनाओं में सर्वश्रेष्ठ व न्यून प्रदर्शन करने वाले संस्थानों का विश्लेशण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी चिकित्सा संस्थान उल्लेखनीय कार्य करें उनके कार्यों को भी बैठक में प्रजेंट किया जाए ताकि बाकी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी भी प्रभावित हो कर अपने संस्थान को भी अच्छा बनाएं। जब चिकित्सा संस्थानों पर सुविधाओं में बढोतरी होगी तो मरीज भी बढ़ेंगे और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में फंड आएगा, जिससे संस्थान में सुविधाएं बढाई जा सकती है।

 

 

 

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने जिला कलक्टर को जिले की प्रगति के बारे में अवगत करवाया। सीएमएचओ द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से ओजस सॉफ्टवेयर, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, दवाओं की उपलब्धता, जननी सुरक्षा योजना भुगतान, मुख्यमंत्री राजश्री योजना भुगतान, प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, 12 सप्ताह के अंतर्गत होने वाले एएनसी रजिस्ट्रेशन, चार व अधिक एएनसी चेक अप, संस्थागत प्रसव, सम्पूर्ण टीकाकरण, नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, शक्ति दिवस में जिले के चिकित्सा संस्थानों की स्थिति, जिले की प्रदेश में स्थिति के बारे में जानकारी दी गई व विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति न्यून है उन में प्रगति करने, कायाकल्प व क्वालिटी कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित चिकित्सा संस्थानों के असेसमेंट पूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

 

 

इस अवसर पर अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. कैलाश सोनी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अनिल जैमिनी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रूकमकेश मीना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा सहित जिले के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version