जिला प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव ने आज बुधवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विकास और व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं तथा जनसमस्या समाधान प्रणाली की प्रगति समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी, जेवीवीएनएल, रूडिप समेत अन्य विभागों की योजनाओं में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की नियमित जांच करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि एसडीएम भी इन गुणवत्ता जांच वाले कार्यों की पुनः रेंडमली जांच करेंगे जिससे गलत जांच रिपोर्ट देने वाले अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।
जिला प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि जनता जल योजना में पाइपलाइन बिछाने के लिये सड़क काटने में कटर मशीन का ही इस्तेमाल हो तथा समीप के मकान, दुकान को क्षति न पहुंचे तथा सड़क मरम्मत में कम समय और संसाधन लगे। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में अभी या आने वाले कुछ महीनों में जनता जल योजना में सड़क कटिंग का कार्य किया जाना है, वहां कटिंग वाले एरिया में नई सड़कों का निर्माण न हो। नगर परिषद सभापति ने बताया कि उनके स्वयं के वार्ड समेत 3 वार्डों के लिये पेयजल सप्लाई के लिये बने प्वांइट पर 1 ही मोटर है।
इसके खराब होने पर 4-5 दिन में मोटर मरम्मत की जाती है, तब तक पेयजल सप्लाई बाधित होती है। इस पर जिला कलेक्टर ने अधिकतम 24 घंटे में मोटर मरम्मत करवाने तथा स्टैंड बाई मोटर खरीदने पर विचार करने के निर्देश दिये। सभापति की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने रूडिप के अधिकारी को सवाई माधोपुर शहर में सीवरेज के कार्य में मापदंड की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि पीएम आवास समेत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं में स्थानीय राजनीति के बजाय नियमों की पूर्ण पालना हो। पात्र को योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित करने के लिये जिला परिषद सीईओ अभिषेक खन्ना को निर्देश दिये पंचायत समितिवार अधिकारियों की बैठक लें, कुछ ग्राम पंचायत में रैंडमली जांच करें तथा पक्षपात साबित होने पर कार्रवाई करें। जिला प्रमुख ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिना रीडिंग विद्युत बिल दिये जा रहे हैं।
इस पर जिला कलेक्टर ने एईएन कार्यालयों पर जल्द से जल्द समस्या समाधान शिविर लगाकर गलत बिल सम्बंधी शिकायतों की जांच कर त्रुटि सुधार करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने बकाया कृषि कनेक्शन आवेदनों पर फसल कटाई के तत्काल बाद कनेक्शन करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 टीकाकरण में गत 1 माह में हुई प्रगति पर प्रसन्नता जताई। उल्लेखनीय है कि जिले में पहली डोज लक्ष्य के मुकाबले 1 प्रतिशत ज्यादा लग चुकी है तथा दूसरी डोज में पेंडेंसी के मामले राज्य में किसी भी जिले से कम हैं। 15 से 18 साल की आयु के 61 प्रतिशत बच्चों को डोज लग चुकी है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के भवन के वर्क ऑर्डर जल्द ही जारी होने वाले हैं तथा नये जिला अस्पताल के लिये भूमि चिन्हित कर ली गई है।
उन्होंने सवाई माधोपुर नगर परिषद आयुक्त को पट्टा वितरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। 15.7 करोड़ रूपए लागत से शहर तिराहा-रामद्वारा बाईपास निर्माण किया जाना है। इस कार्य को शुरू करने में आ रही बाधा को दूर करने के भी निर्देश दिये। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फार्म पोंड योजना, मनरेगा, एनएफएसए आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।