Monday , 1 July 2024
Breaking News

पुरस्कार वितरण के साथ जिला स्तरीय विज्ञान मेला का हुआ समापन

क्विज प्रतियोगिता में साहूनगर स्कूल की हिमांशी एवं सेमीनार में 72 सीढी स्कूल की पलक रही प्रथम

जिला स्तरीय विज्ञान मेले का समापन समारोह शनिवार को हुआ। विज्ञान मेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भदलाव प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा थे। अध्यक्षता मेला संयोजक एवं राउमावि 72 सीढी के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य माया बैरवा, रामजीलाल जाट, उपाचार्य संतोष शर्मा, पारस जैन, विशाल चौधरी, नरेश जैन सहित अन्य उपस्थित थे। विज्ञान मेले के समापन अवसर पर संयोजक एवं प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद साहू ने मेले में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने वाले बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विजेता प्रतिभागी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं मेले में रोशन करें। उन्होंने प्रतिभाओं को आगे बढ़ने तथा सदैव वैज्ञानिक दृष्टिकोण बनाए रखने का संदेश दिया।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भदलाव प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने विजेता प्रतिभागियों से कहा कि जीत का दंभ नहीं करें तथा जो प्रतिभागी विजेता नहीं बन पाए उन्हें लगातार सफलता के लिए प्रयास करने की बात कही। उन्होंने विज्ञान मेले में प्रदर्शन, सेमीनार एवं क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए। जिला स्तरीय विज्ञान मेले में क्विज प्रतियोगिता में महात्मा गांधी स्कूल साहूनगर की छात्रा हिमांशी मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं स्वास्थ्य एवं धरती की संपोषणीयता संरक्षण के लिए मोटा अनाज विषय पर आयोजित सेमीनार में अपने मौलिक विचारों से प्रभावित कर प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रही।

 

District level science fair concludes with prize distribution in sawai madhopur

 

इसी प्रकार मॉडल स्वास्थ्य सीनियर में प्रिया सिंह खंडीप, जूनियर में विधि गुप्ता स्टेप बाई स्टेप स्कूल प्रथम रही। जीवन विषय सीनीयर वर्ग में करण वर्मा व जूनियर वर्ग में प्रियांशु शर्मा प्रथम रहे। कृषि सीनीयर वर्ग में अक्षिका सैनी राउमावि सवाई माधोपुर व जूनियर वर्ग में अक्षतराज सिंह प्रथम रहे। परिवहन सीनीयर वर्ग में बत्तीलाल माली व जूनियर वर्ग में शुभम चैबदार विजेता रहे। कंप्यूटेशन थिंकिंग सीनियर में माही जैन स्टेप बाई स्टेप व जूनियर में नवदीप मीना कावड विजेता रहे।

 

दिव्यांग विषय में रजत सैनी ने मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सभी विजेता व प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बाल वैज्ञानिकों एवं संभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मेला प्रभारी पवन जैन, उप प्रधानाचार्य सुरेश गुप्ता, सुनिता सिसोदिया, संतोष मित्तल, व्याख्याता आलोक शर्मा, शिप्रा शर्मा, प्यारेलाल मीना, रामधन बैरवा सहित अन्य प्रभारियों का भी प्रमाण पत्र देकर अभिनंदन किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version