Sunday , 7 July 2024

करो योग रहो निरोग : जसकौर मीणा

भारत सरकार के पर्यटन विभाग जयपुर की ओर से रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में योग सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला के मुख्य अतिथि दौसा सांसद जसकौर मीणा थी। अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेंद्र लोढ़ा ने की। कार्यशाला में इंडिया टूरिज्म के निदेशक करण सिंह ने योग सेमिनार एवं कार्यशाला के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जसकौर मीणा ने कहा कि करो योग, रहो निरोग। योग हमारी पौराणिक धरोहर में से एक है। दुनिया के सभी देशों ने इसे स्वीकारा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।

Do Yoga Stay Healthy Jaskaur Meena

उन्होंने कहा कि योग में वह ताकत है जो आंतरिक क्षमताओं को विकसित करता है। उन्होंने कहा कि योग के लिए लोगों में जागरूकता होनी चाहिए। आलस्य, खराब दिनचर्या एवं जंक खानपान से शरीर को हानि पहुंचती है, तो वही योग के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रह सकते हैं। उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की बात भी कही। कार्यक्रम में एडीएम महेंद्र लोढ़ा ने कहा कि लोगों की सहभागिता बढ़नी चाहिए। आज के युग में स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए योग आवश्यक है। उन्होंने संकल्पित होकर योग को अपनाने की बात कही। तब ही इसकी सार्थकता होगी। इस अवसर पर योग शिक्षक मोहनलाल कौशिक ने विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं की प्रायोगिक जानकारी देते हुए लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। योग कार्यशाला के अंत में इंडिया टूरिज्म के निदेशक करण सिंह ने सभी का आभार जताते हुए योग को बढ़ावा देने के बारे में कहा। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह चारण सहित एवं अनेक लोग उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मानसून पूर्व तैयारियों की ली बैठक

सवाई माधोपुर: मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बरसात होने की सम्भावना के मध्यनजर …

मानसून में बिजली जनित हादसे से बचाव हेतु बरते सावधानियां

(कोटा/सवाई माधोपुर): मानसून के दौरान बिजली जनित हादसों से बचाव के लिए विद्युत विभाग द्वारा …

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version