शिक्षाविद, पर्यावरणविद, समाजसेवी एवं भाजपा नेता डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को एंटी करप्शन फाउंडेशन का निदेशक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा की गई है। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि एन्टी क्रप्शन फाउंडेशन भारत सरकार द्वारा कंपनी अधिनियम सेक्शन 8 के अंतर्गत एकमात्र रजिस्टर्ड संगठन है। संगठन की ओर से एक विशेष अभियान “सायबर क्राइम की रोकथाम के लिए जागरूकता” की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान के तहत फाउंडेशन सायबर पुलिस थानों के सहयोग से प्रदेश के सभी जिलों, तहसीलों, और गाँव में लोगों को जागरूक करने का काम करेगी।
फाउंडेशन की जिला टीम आपसी सहयोग करके सभी जगहों पर विशेष तौर पर स्कूल, कॉलेज, बैंक, एटीएम, बस स्टॉप आदि स्थानों पर फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से सायबर क्राइम से बचने के लिए उपाय लिखकर लोगों को जागरूक करेगी। त्योहारों के सीजन में विशेष रूप से लोगों के साथ सायबर फ़्रॉड किया जाता है।सायबर फ़्रॉड से बचने के लिए सावधानियां बरतें। जैसे सायबर फ़्रॉड होने पर तुरंत अपनी शिकायत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 155260 पर दें, किसी भी अनजान व्यक्ति से वीडियो कॉल नहीं करें, वह आपको ब्लैकमेल कर सकता है, अपना बैंक एकाउंट, पासवर्ड, एटीएम पिन, सीवीवी कोड नंबर, किसी भी व्यक्ति से साझा नही करें। कोई भी बैंक अधिकारी/कर्मचारी कभी भी आपके खाते से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं मांगता है।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, फ़्रॉड कॉल से बचें। अपने इंटरनेट बैंकिंग या वित्तीय लेन देन का इस्तेमाल सार्वजनिक स्थान पर नहीं करें जैसे कॉफी शॉप, मॉल, भीड़-भाड़ वाले बाजारों में, अपने एटीएम का पिन लिखकर मत रखें। फर्जी कॉल से बचें। इंटरनेट की दुनिया में अधिकतर लोग अपने पासवर्ड में निजी जानकारी के इस्तेमाल से पासवर्ड तैयार कर लेते हैं। जो बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। किसी भी अनजान व्यक्ति से ईमेल या व्हाट्सएप पर फ़ोटो शेयर नही करें, ना ही अपने मोबाइल में रखें। कोई भी आपत्तिजनक वीडियो, फ़ोटो किसी से भी शेयर नहीं करें। ऐसा होने पर सायबर थानों में इसकी शिकायत दर्ज जरूर करें। आप अपने मोबाइल में एन्टी वायरस सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहे। मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। आप कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डाऊनलोड करने के लिए आधिकारिक स्टोर का ही उपयोग करें। किसी भी मालवेयर को हटाने के लिए अपने मोबाइल की फैक्टरी सेटिंग्स पर ही रिसेट करें।
आप अपने मोबाइल से जो एप्लिकेशन यूज़ में नही हैं उन्हें अनइंस्टॉल कर दें। खरीददारी में छूट वाली योजनाओं से बचें। ईमेल या सोशल मीडिया साइट पर किसी भी लिंक से एप्प डाऊनलोड नहीं करें। किसी भी व्यक्ति द्वारा आपको दिये गए प्रोलोभन (लालच) में ना आएं। विशेष रूप से यह ठगी महिलाओं और सीनियर सिटीजन के साथ हो रही है। लाटरी लगने या कैशबैक के लालच में किसी से भी अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी शेयर नहीं करें।