छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक भूपेश बघेल के घर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मार कार्रवाई की है। सोमवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी कई गाड़ियों में सवार होकर भिलाई के पदुमनगर स्थित भूपेश बघेल के घर पहुंचे। भूपेश बघेल के अलावा कम से कम 14 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापामारी की कार्रवाई की है।
इनमें कई उद्योगपति भी शामिल हैं। इधर छापामारी की इस कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल के एक्स हैंडल से उनके कार्यालय ने एक पोस्ट किया है। पोस्ट में कहा गया है कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ईडी के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।
गौरतलब है कि भूपेश बघेल को हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने पंजाब का प्रभारी बनाया है। प्रवर्तन निदेशालय छत्तीसगढ़ के कथित श*राब घो*टाला, कोल लेवी घो*टाला और ऑनलाइन स*ट्टा महादेव ऐप से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुए इन तीनों कथित घो*टाले से जुड़े भूपेश बघेल के कई करीबी अफसर और नेता पिछले दो साल से भी अधिक समय से जेल में हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने कई अवसरों पर इन कथित घोटा*लों में भूपेश बघेल की भूमिका की बात कही है। भूपेश बघेल के परिजनों और करीबी लोगों से इस बारे में कई दौर की पूछताछ भी हो चुकी है, लेकिन यह पहली बार है, जब उनके घर छापामारी की कार्रवाई की गई है।