Wednesday , 26 June 2024
Breaking News

कर्मचारी महासंघ ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति का किया विरोध

अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेश के आह्वान पर जिला अध्यक्ष रामबाबू शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर के समक्ष 15 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में एक दिवसीय धरना सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति को लेकर दिया गया।
जिलाध्यक्ष ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि सरकारी कर्मचारियों और निगम, स्वायत्तशासी संस्थाओं, पंचायती राज एवं सरकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों की सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बावजूद प्रदेश स्तर पर मांग पत्र पर वार्ता नहीं करने पर काली पट्टी बांधकर काला दिवस के रूप में विरोध प्रकट किया। साथ ही शीघ्र वार्ता कर कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का निस्तारण करने की पुरजोर मांग की। जिलाध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने ज्ञापन मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर के माध्यम से विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ दिया।

Employees Federation protest against government's anti-employee policy

जिला मंत्री हनुमान सिंह नरूका ने बताया कि अशोक पाठक पूर्व संयोजक महासंघ ने धरने को संबोधित करते हुए सरकार की महासंघ के प्रदेश नेतृत्व से संवादहिनता की वजह से कर्मचारियों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है।
इस अवसर पर लड्डू लाल लोधा पूर्व जिला अध्यक्ष, हनुमान सिंह नरूका जिला मंत्री, विजय जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंचम सिंह भाटी, राजाराम गुर्जर जिलाध्यक्ष पटवार संघ, मोहम्मद जाकिर जिलाध्यक्ष पंचायती राज शिक्षक संघ, कैलाश नारायण सैनी जिला अध्यक्ष मंत्रालयिक संघ, प्रह्लाद मीणा प्रदेश अध्यक्ष पशुपालन संघ, नीरज मीणा जिला अध्यक्ष पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ, ओमप्रकाश गुप्ता, हरिशंकर गुर्जर जिला संरक्षक पंचायती राज शिक्षक संघ, राजेंद्र कुमार गुप्ता,ओमप्रकाश शर्मा, शिवराज शर्मा, राजकुमार शर्मा, हिमांशु जैन, जीतू सैनी, दिनेश मीणा, हरिओम गोयल, अब्दुल वहीद, राजेंद्र शर्मा, रामफूल कांवरिया, मेघराज, श्रीमती प्रेम देवी, नगेंद्र शर्मा, वेद प्रकाश गुप्ता, भूपेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष नर्सेज एसोसिएशन, गिरधारी शुक्ला आदि कर्मचारी नेताओं ने सरकार की संवेदनहीनता, कर्मचारी विरोधी नीति एवं पूर्व सरकार के पद चिन्हों पर चलने की नीति का पुरजोर विरोध प्रकट करते हुए प्रदेश स्तरीय नेताओं से वार्ता कर शीघ्र मांग पत्र का निस्तारण करने का आह्वान किया।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version