Monday , 1 July 2024
Breaking News

फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर विषय की परीक्षा संपन्न

आरपीएससीः-सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा-2023

जयपुर:- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा, 2023 के तहत शुक्रवार को ऐच्छिक विषय फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर की परीक्षा का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर किया गया।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त विषय की परीक्षा के लिए कुल 4129 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से  प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित प्रश्न पत्र- प्रथम की परीक्षा में 1338 अभ्यर्थी एवं दोपहर 2ः30 से 5ः30 बजे तक आयोजित प्रश्न पत्र- द्वितीय की परीक्षा में 1340 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।
Examination for Physical Training Instructor completed in Jaipur Rajasthan
राजस्व अधिकारी-ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी अधिकारी – वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022,
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र अपलोड करने का अंतिम अवसर
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्व अधिकारी-ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी अधिकारी-वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022 के राजस्थान नगर पालिका अधीनस्थ सेवा एवं स्थानीय निकाय विभाग मंत्रालयिक सेवा में कार्यरत अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र अपलोड करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा दिनांक 14 मई 2023 को आयोजित उक्त परीक्षा के संयुक्त विज्ञापन संख्या-09/परीक्षा/ईओ/आरओ एंड एईएन/डीएलबी/ईपी-1/2022-23 दिनांक 24.08.2022 द्वारा विज्ञापित पदों में राजस्थान नगर पालिका अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा के कर्मचारी एवं स्थानीय निकाय विभाग के कर्मचारियों हेतु पद आरक्षित हैं।
इन आरक्षित पदों हेतु परीक्षा में सम्मिलित होने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो उक्त विभागों में कार्यरत तथा इन पदों हेतु योग्यता रखते हैं को आयोग की वेबसाइट के एग्जाम डैशबोर्ड पर इंस्ट्रक्शन/लिंक्स/इंट.लेटर/सर्टिफिकेट्स में संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध प्रोफार्मा को डाउनलोड कर अपने विभाग के सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र जारी करवा कर 3 जून से 10 जून 2024 को रात्रि 12 बजे तक आवश्यक रूप से अपलोड करना होगा।
जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में उक्त प्रमाण-पत्र अपलोड कर दिए गए हैं, उन्हें पुनः अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। उक्त अवधि के पश्चात् इस संबंध में अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। प्रमाण-पत्र स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध अपने आवेदन को एडिट कर आइडेंटिफिकेशन एंड एनक्लोजर सेक्शन में दिए गए मिनिस्ट्रीयल एम्प्लॉई सेक्शन पर उपलब्ध मिनिस्ट्रीयल एम्प्लोयी सर्टिफिकेट पर अपलोड किए जा सकेंगे। निर्धारित दिनांक के बाद इस संबंध में प्राप्त किसी भी प्रकार के पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version