Sunday , 7 July 2024

विश्व मेंटल हेल्थ डे पर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा रणथंभौर काॅलेज आफ नर्सिंग की ओर से विश्व मेंटल हैल्थ डे के अवसर पर प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रणथंभौर नर्सिंग काॅलेज में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमएचओ ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा, सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डाॅ.के.बी गुप्ता, सामान्य चिकित्सालय के डाॅ के.जी.लखेरा, डाॅ. गौरव चंद्रवंषी, सैयद बलीग अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exhibition inaugurated World Mental Health Day
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ने उपस्थित नर्सिंग काॅलेज के छात्रों एवं अन्य से कहा कि लोगों में डिप्रेशन एवं तनाव बढ़ रहा है। इस संबंध में लोगों में जागरूकता एवं जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेंटल हेल्थ के पीछे मेंटल डिसआर्डर एवं तनाव एक बडा कारण हैं। साथ ही नशा एवं किसी भी चीज का एडिक्षन होना भी मेंटल हैंल्थ को प्रभावित करता है। कलेक्टर ने उपस्थित लोगों से कहा कि हमें अपना स्वयं का आकलन करना चाहिए। अपना आचार, विचार एवं आचरण अच्छे रखते हुए अच्छा इंसान बनने का प्रयास करें तो मानसिक विकार नहीं होंगे। इस मौके पर जिला कलेक्टर डाॅ. सिंह ने मेंटल हैल्थ से संबंधित प्रदर्शनी का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में सीएमएचओ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने भी मेंटल हैल्थ डे पर विचार रखते हुए तनाव से दूर रहने तथा एडिक्षन से बचने की सलाह दी। इस मौके पर आयोजन से जुडे डाॅ. गौरव चंद्रवंषी एवं रणथंभौर नर्सिंग काॅलेज के सैयद बलीग अहमद ने भी अपने सुझाव रखे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

जिला कलक्टर ने बलरिया में रात्रि चौपाल कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सवाई माधोपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित व सुगम निस्तारण …

जिला कलक्टर ने पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की जौंला एवं आदलवाड़ा में की जनसुनवाई

सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी नजदीकी ग्राम …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version