Tuesday , 23 July 2024
Breaking News

प्रोफेसर मोहम्मद नईम की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

कोटा: आज राजकीय महाविद्यालय कोटा (Government College Kota) के स्टाफ क्लब की ओर से प्रोफेसर मोहम्मद नईम फलाही (Professor Mohammed Naeem Falahi) विभागाध्यक्ष उर्दू (Urdu) एवं पूर्व संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार (Joint Secretary Higher Education Department Government of Rajasthan) के राजकीय सेवा में 28 वर्ष पूर्ण करने के उपरांत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (Voluntary Retirement) लेने पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

 

इस अवसर पर स्टाफ क्लब की सचिव प्रोफेसर मंजू गुप्ता ने प्रोफेसर (Professor) नईम एवं उनके परिवारजन पत्नी मुफीदा बानो, बहन सलमा और फिरदौस, पुत्र इंजी. ज़ियाउल इस्लाम (Er. Ziyaul Islam), एडवोकेट सैफुल इस्लाम (Adv. Saiful Islam), बहु डॉ. निशात बानो (Dr. Nishat Bano), इंजी. निकहत तरन्नुम (Er. Nikhat Tarannum) का स्वागत करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) में इनकी सेवाएं लंबे समय तक याद की जाएंगी। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य भी यही है कि हम विभाग में की गई इनकी सेवाओं का सम्मान करें।

 

 

 

Farewell to Professor Mohammad Naeem on his voluntary retirement in kota

 

 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती ने कहा कि इस महाविद्यालय में मेरे कार्यभार गृहण करने के बाद प्रोफेसर नईम ने मुझे पूर्ण सहयोग किया तथा इनके अद्वतीय योगदान, समर्पण अकादमिक और प्रशासनिक अनुभवों तथा नवाचारों ने महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। इनके शासन सचिवालय उच्च शिक्षा विभाग में रहते विभाग को नए आयाम मिले। प्राचार्य व उप प्राचार्यों की कई वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने, संकाय सदस्यों को समय पर सीएएस का लाभ दिलाने एवं विश्विद्यालय अनुदान आयोग विनियमन 2018 को प्रदेश में लागू करवाने का मार्ग प्रशस्त करने जैसे ऐतिहासिक कार्यों के लिए प्रोफेसर नईम सदैव याद किए जाएंगे। इसी विनियमन के अंतर्गत पहली बार राजस्थान (Rajasthan) के महाविद्यालयों के पंद्रह सौ से अधिक शिक्षकों को प्रोफेसर पद पर पदोन्नति प्रदान की गई।

 

 

Farewell to Professor Mohammad Naeem on his voluntary retirement in kota

 

 

मंच संचालन करते हुए डॉ. विवेक मिश्र ने कहा कि हम सभी प्रोफेसर मोहम्मद नईम को उनके भविष्य के सभी उपक्रमों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। उनकी अनुपस्थिति को हम निश्चित रूप से महसूस करेंगे, लेकिन उनके द्वारा स्थापित उच्च मानदंड, उनकी कार्यशैली और उनकी शिक्षाएं हमेशा हमारे साथ रहेंगी। उपस्थित अन्य सहयोगियों ने प्रोफेसर नईम की शैक्षिक एवं प्रशासनिक उपलब्धियों और योगदान का विस्तार से उल्लेख किया और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। साथ ही उनके साथ बिताए गए समय को याद किया।

 

Farewell to Professor Mohammad Naeem on his voluntary retirement in kota

 

इस अवसर पर प्रोफेसर नईम ने अपने संबोधन में अपनी राजकीय सेवा यात्रा के महत्वपूर्ण पहलुओं को साझा किया और संस्था, सहयोगियों एवं छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, शिक्षा (Education) के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा अद्वितीय रही है, और मुझे गर्व है कि मैंने इस प्रतिष्ठित और कोटा संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय का हिस्सा बनकर काम किया और उच्च शिक्षा विभाग के सबसे बड़े नीति निर्धारक पद संयुक्त शासन सचिव (ग्रुप 3) पर रहते हुए विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के हितों के लिए कार्य करने का सुअवसर प्राप्त हुआ, उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह गौरव का विषय है कि पहली बार किसी शिक्षक को ऐसे नीति निर्धारक पद का कार्यभार सौंपा गया।

इस अवसर पर प्रोफेसर नुसरत फातिमा, असिस्टेंट प्रोफेसर अली रजा, डॉ. अमिताव बासु, प्रोफेसर विवेक मिश्र, प्रोफेसर मनोज वर्मा, लेखाधिकारी हारून खान आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

 

Farewell to Professor Mohammad Naeem on his voluntary retirement in kota

 

समारोह के अंत में प्रोफेसर नईम को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की प्रार्थना की और डॉ. महावीर साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान डॉ संजय भार्गव पूर्व प्राचार्य राजकीय जेडीबी महाविद्यालय कोटा, प्रोफेसर रघुराज परिहार पूर्व क्षेत्रीय सहायक निदेशक, प्रोफेसर अजय विक्रम सिंह प्राचार्य राजकीय जेडीबी महाविद्यालय कोटा, प्रोफेसर सीमा चौहान प्राचार्य राजकीय कन्या कला महाविद्यालय कोटा सहित उर्दू विभाग के समस्त विद्यार्थियों ने प्रोफेसर नईम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Monsoon session of Parliament starts from today News delhi PM Narendra Modi

संसद के मानसून सत्र का आज से आगाज

नई दिल्ली / New Delhi : संसद (Parliament) के मानसून सत्र (Monsoon Session) का आज …

Youth Train kota Rajasthan News Update 22 July 2024

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौ*त

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौ*त     ट्रेन की चपेट …

Itawa kota rajasthan news update 22 July 2024

इटावा में जमकर हो रहा है न*शे का कारोबार

इटावा में जमकर हो रहा है न*शे का कारोबार     इटावा में जमकर हो …

Mother-in-law and daughter-in-law 11 KV line wire Bamanwas Sawai Madhopur News

11 केवी लाइन का तार टूटने से सास बहू की हुई मौ*त

सवाई माधोपुर / Sawai Madhopur : जिले की बामनवास (Bamanwas) विधानसभा क्षेत्र की पांच्या की …

Chambal and Kalisindh rivers mines mining Kota

चंबल और कालीसिंध नदियां बन रही अवैध खनन की खान!

चंबल और कालीसिंध नदियां बन रही अवैध खनन की खान!         चंबल …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !