सीकर: राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना में एक पिता पर अपनी पांच महीने की जुड़वां बेटियों की ह*त्या का आरोप लगा है। आरोप है कि इस व्यक्ति ने बेटे की चाहत में अपनी जुड़वां बेटियों की जमीन पर पटक-पटक कर ह*त्या कर दी। पुलिस के अनुसार घटना नीमकाथाना के कोतवाली पुलिस थाना इलाके की है। 27 मार्च की दोपहर तीन बजे अशोक यादव ने अपनी जुड़वां बेटियों की जमीन पर पटक कर ह*त्या के बाद श*वों को घर से दूर एक खाली प्लॉट में दफ*ना दिया।
पुलिस ने अभियुक्त पिता को गिर*फ्तार कर कोर्ट से रि*मांड पर लिया है। नीमकाथाना पुलिस थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बीबीसी को फोन पर बातचीत में कहा कि इस मामले में हमने अभियुक्त पिता अशोक यादव को गिर*फ्तार किया है। अभियुक्त को शनिवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रि*मांड मांगी थी, मजिस्ट्रेट से एक दिन की रि*मांड मिली है। कोर्ट से फिर हम अभियुक्त की रिमां*ड मांगेंगे। उन्होंने कहा कि 27 मार्च को दोपहर तीन बजे की घटना है।
बच्चियों को शाम करीब चार बजे ही घर से दूर एक प्लॉट में द*फना दिया गया था। मृ*तक जुड़वां बच्चियों की मां अनीता के भाई से हमें घटना की सूचना रात 11 बजे मिली थी जिसके बाद देर रात तीन बजे एफआईआर दर्ज की गई। हमने एसडीएम से परमिशन ले कर बच्चियों के श*वों को निकाला और मेडिकल बोर्ड से उनका पोस्टमॉर्टम करवाया है।
एफएसएल टीम ने मौके से सूबत भी जुटाए हैं, जांच जारी है। बच्चियों की मौ*त का कारण बताते हुए वीरेंद्र सिंह कहते हैं कि अशोक शिक्षक भर्ती के लिए तैयारी कर रहा है, उसकी एक पांच साल की बेटी पहले से थी। दो और जुड़वां बच्चियां हो गईं। इसके बाद से ही अनीता के सास-ससुर और पति अशोक ताने मा*रते थे।