Monday , 1 July 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने पर 58 पर एफआईआर

ब्लाॅक पंचायत समिति सवाई माधोपुर क्षेत्र की 22 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत राशि का दुरूपयोग करने के आरोप में विकास अधिकारी समय सिंह मीना ने 58 लाभार्थियों के खिलाफ पुलिस थाना कुण्डेरा, मानटाउन, कोतवाली, आलनपुर एवं सूरवाल में मामले दर्ज करवाये। प्राथमिक दर्ज में विकास अधिकारी ने बताया की पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रांवल, सैलू, छारौदा, कुण्डेरा, चकेरी, डूंगरी, बाडोलास, मखौली, भदलाव, शेरपुर, आटॅूण कलां, रामडी, गम्भीरा, जीनापुर, खटूपुरा, अजनोटी, लोरवाड़ा, करमोदा, जड़ावता, मैनपुरा, एवं सुनारी में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक प्रथम किस्त की राशि 15 हजार रुपए एवं द्वितीय किस्त 45 हजार रुपए भुगतान कर दिया गया है। इन लाभार्थियों को बार-बार समझाइश करने व पंचायतों की ओर कार्य चालू करवाने के नोटिस के बाद भी अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं कराया है। इस प्रकार 58 लाभार्थियों ने सरकारी राशि का दुरूपयोग किया है।

 

 

इनके खिलाफ पुलिस थाना कुण्डेरा ग्राम पंचायत रांवल में सन्तरा देवी व जयनारायण निवासी रांवल, पंचायत सैलू में यास्मीन व अनवर, पंचायत छारोदा सुन्दर मीना, बदामदेवी व बाबूलाल मीना, कमलेश मीना, बाबूलाल मीना, पंचायत डूंगरी में बिलास व कन्हैया, पंचायत बाडोलास बुद्धराम, पंचायत मखौली में मन्जू व सोहनलाल वर्मा, समीर खान व याकूब, बुनियाद खान व माजिद, पंचायत भदलाव में द्रोपदी व कैलाश, पंचायत शेरपुर में कंचन देवी व गंगाराम, रामकथा व रामप्रसाद, रामनिवासी व रामपाल निवासी शेरपुर के खिलाफ रिपोर्ट दी।

 

 

FIR lodged against 58 beneficiaries for misusing government money in Pradhan Mantri Awas Yojana

 

पुलिस थाना मानटाउन में ग्राम पंचायत आटूण कलां फूला देवी व रघुनाथ, मुन्नी देवी व लक्ष्मण, पंचायत रामडी में कल्याणी व गोरधन निवासी रामडी के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस थाना कोतवाली आलनपुर में पंचायत गम्भीरा में उगन्ती देवी व सूरजमल, परशु देवी व गोकुल, पंचायत जीनापुर में केशन्ती देवी व बाबूलाल, श्रीचरणदास बाबा व सुखजी मीना, सरोज बानो व कमरूद्दीन व खटूपुरा गुर्जर व सीताराम के खिलाफ रिपोर्ट दी।

 

पुलिस थाना सूरवाल में पंचायत अजनोटी राजन्ती देवी व मोतीलाल, पंचायत लोरवाड़ा रमेश व नाथू, अख्तर खान व इबान शाह, राजू गुर्जर व हीरा गुर्जर पंचायत जड़ावता कजोडी व जन्सी, टीकाराम व रामफूल, पंचायत मैनपुरा में रामकन्या व गिर्राज के खिलाफ सरकारी राशि के दुरूपयोग की प्राथमिकता दर्ज करवाई गई। सवाई माधोपुर पंचायत समिति विकास अधिकारी का कहना है की जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार पुलिस थाना कुण्डेरा में 21, थाना मानटाउन में 3, थाना कोतवाली में 6 और थाना सूरवाल में 11 लाभार्थियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version