Monday , 1 July 2024
Breaking News

जिला महिला समाधान समिति की बैठक हुई आयोजित

जिला महिला समाधान समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक आज गुरूवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। कलेक्टर ने राज्यभर में शीघ्र आरम्भ होने वाली उड़ान योजना के क्रियान्वयन की तैयारियों की भी बैठक में समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने बताया कि उड़ान योजना का लक्ष्य बालिकाओं और महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।

 

 

 

 

 

इसे अन्तर्गत 10 से 45 वर्ष आयु की प्रत्येक बालिका और महिला को प्रतिमाह 12 सैनेटरी नैपकी निःशुल्क वितरित होंगे। प्रथम चरण में जिले के सभी राजकीय विद्यालयों और प्रत्येक ब्लॉक में चिन्हित 5 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर इसका वितरण होगा। कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तर के साथ ही संभाग और उपखण्ड स्तर पर भी महिला समाधान समितियां गठित की गई हैं।

 

 

 

 

इनका उद्देश्य असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा के लिए समुचित शिकायत निवारण तंत्र विकसित करना है। यह समिति सखी वन स्टॉप सेंटर एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, गरिमा हैल्पलाइन और राजस्थान सम्पर्क पोर्टल आदि में दर्ज प्रकरणों का फॉलोअप कर पीड़ित महिला के पुनर्वास और न्याय दिलाने में सहयोग का कार्य करेगी।

 

First meeting of District Women's Resolution Committee held in sawai madhopur

 

यह समिति घरेलू हिंसा सम्बंधी प्रकरणों की भी मॉनिटरिंग करेगी। उपखंड स्तरीय समिति मामले की प्राथमिक जांच करेगी। जिला स्तरीय समिति इसके निर्णयों पर अपील सुनेगी। कलेक्टर ने कोतवाली पुलिस थाने में स्थापित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के कार्यों की भी समीक्षा की।

 

 

 

सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय पर सुनारों का कटला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन में चल रहे सखी-वन स्टॉप सेंटर के कार्यों क भी बैठक में कलेक्टर ने समीक्षा की। बैठक में राजस्थान डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम-2015 में दर्ज प्रकरणों पर हुई कार्रवाई पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

 

 

बैठक में जिले में बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा शुरू किये गए नवाचार हमारी लाडो की अभिनव सफलता के लिए सभी अधिकारियों ने कलेक्टर का आभार प्रकट किया तथा इसमें उनका स्वयं का तथा स्टाफ का पूर्ण सहयोग और भागीदारी का संकल्प लिया। बैठक में सहायक निदेशक महिला अधिकारिता व सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version