तमिलनाडु: तमिलनाडु की राजधानी और भारत के चार सबसे बड़े महानगरों में से एक चेन्नई को इन दिनों भारी बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। जिससे चेन्नई के हालात बहुत ही खराब है। मौसम विभाग ने चेन्नई में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। हालांकि ‘रेड अलर्ट’ जारी करने के बाद शहर में भारी बारिश नहीं देखने को मिली है। कई सारे इलाकों में हल्की बारिश जरूर हुई है।
लेकिन पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से शहर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। निचले इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत शिविरों में ठहराया जा रहा है और चेन्नई मेट्रोपॉलिटन कॉरपोरेशन उनके लिए खाना-पानी और दूसरे जरूरी सामनों के इंतजाम कर रहा है।
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार चेन्नई में 70 राहत शिविरों में 2 हजार 789 लोगों को रखा गया है। इसके अलावा चेन्नई के अम्मा रेस्टोरेंट में बाढ़ पीड़ितों को मुफ़्त में खाना उपलब्ध कराने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा लगातार हो रही बारिश से चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या काफी कम है। जिसके चलते चेन्नई एयरपोर्ट पर अब तक आठ उड़ान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।