Monday , 1 July 2024
Breaking News

नोएडा की कंपनी के खिलाफ 1 लाख 92 हजार की ठगी का मामला दर्ज

सवाई माधोपुर की आल इन वन वेस्ट रिसायकल फर्म के साथ नोएडा की सैंटली सोनने इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी का शिकार हुए सवाई माधोपुर शहर निवासी इमरान खान ने सैंटली सोनने इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर शिवा शिवहरे, सप्लायर अनुराग अंगरिया एवं मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक कुमार के खिलाफ धारा 420, 406, 120बी के तहत इस्तगासा दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित इमरान ने इससे पूर्व कोतवाली थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और एक परिवाद जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया था।

 

 

Fraud Case registered against Noida company Saintley Sonne India Pvt Ltd in Sawai Madhopur

 

लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद उन्होंने यह इस्तगासा पेश किया है। इमरान ने इस्तगासा में बताया कि सैंटली सोनने इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ऑक्सीनीर ब्रांड के अंतर्गत फिल्टर जल को प्लास्टिक बोटल में पैक कर मार्केट में बेचती है। उसने डीलरशिप के लिए मई 2021 में 11 हजार रुपये टोकन राशि जमा कारवाई और एक डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट कम्पनी व इमरान की फर्म के बीच निष्पादित हुआ। जिसमें कंपनी ने अपने उत्पाद ऑक्सीनीर जल की शर्तें एवं रेट लिस्ट उपलब्ध करवाई। जिसमें तय शर्तों में एक शर्त यह भी थी की कम्पनी द्वारा पेमेंट प्राप्ति के 15 दिन के अंदर उत्पाद को किसी भी हाल में उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

 

 

 

पहली बार जब उसने ऑक्सीनीर मंगवाया तो कंपनी द्वारा उसे उपलब्ध करवा दिया गया। लेकिन दूसरी बार ऑर्डर का लिए 1 लाख 92 हजार रुपए सितंबर में ऑनलाइन कम्पनी के खाते में जमा करवाने के बावजूद कम्पनी ने आज तक सप्लाई नहीं दी। इमरान द्वारा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक कुमार, कम्पनी की डायरेक्टर शिवा शिवहरे और कम्पनी के सप्लायर अनुराग अंगरिया से कई बार संपर्क कर निवेदन किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित का आरोप है कि अनुराग अंगरिया ने कहा कि कोई सप्लाई नहीं करेंगे तुम्हें जो करना हो कर लो।

 

 

 

इसके बाद पीड़ित ने कम्पनी के ऑफिशियल मेल पर भी शिकायत की गई जिस पर कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जवाब दिया कि ऑर्डर की सप्लाई दिनांक 10 अक्टूबर 2021 तक कर दी जाएगी। लेकिन इसके बाद भी सप्लाई नहीं कि गई तो पीड़ित ने फिर से दीपक कुमार को मेल भेजा की अभी तक पानी की सप्लाई नहीं की गई है। जिस पर कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा कोई जवाब आज तक भी नहीं दिया गया है।
उक्त प्रकरण कि जांच एएसआई जितेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।

Saintley Sonne India Pvt Ltd

About Vikalp Times Desk

Check Also

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version