Monday , 1 July 2024
Breaking News

नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर हुआ आयोजित

भारत विकास परिषद शाखा हम्मीर सवाई माधोपुर द्वारा नि:शुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शाखा सचिव पवन कुमार मित्तल ने बताया की शाखा द्वारा 7 जनवरी को स्वर्गीय रामजीलाल गुप्ता एवं स्वर्गीय गोमती देवी (कुडगांव वालों) की स्मृति में आयोजित किए जाने वाले विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एव लैंस प्रत्यारोपण शिविर में प्रातः 8 बजे आँखों की जांच सौरती बाजार धर्मशाला शहर सवाई माधोपुर पर की गई।

 

 

 

शिविर प्रभारी दिनेश शर्मा एवं महेश गुप्ता ने बताया कि लगभग 800 लोगों की ओपीडी की गई, जिसमें से करीब 372 लोगों को आंखों के ऑपरेशन के लिए चुना गया। प्रथम दिन लगभग 120 लोगों का जयपुर के अनुभवी और प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा नेत्र चिकित्सा तथा लेंस प्रत्यारोपण सामान्य चिकित्सालय में किया गया। 8 जनवरी को भी ओपीडी में लगभग 252 लेंस प्रत्यारोपण के ऑपरेशन लेंस सहित पूर्णता नि:शुल्क किए गए। कुल मिलाकर शिविर में 372 ऑपरेशन किए गए। मरीजों को धर्मशाला से हॉस्पिटल लाने व ले जाने की एवं उनके आवास व भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा द्वारा की गई।

 

 

 

Free eye care and lens transplant camp organized in sawai madhopur

 

 

नि:शुल्क नेत्र शिविर तथा लेंस प्रत्यारोपण का उद्घाटन नगर परिषद गंगापुर के सभापति शिवरतन गोयल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन भारत विकास परिषद समय-समय पर करवाता है। इससे कई लोगों को लाभ मिलता है। यह एक समाज सेवा का विशेष कार्य है। इस तरह के शिविर हमेशा लगने चाहिए। इसमें भामाशाह को आगे से बढ़ कर एक से एक कार्य करने चाहिए। कोरोना काल के बाद लगने वाली नेत्र चिकित्सा शिविर में आंखों में आंखों के ऑपरेशन कराने के लिए दूरदराज के लोग यहां आए। शिविर में लगभग 800 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई।

 

 

 

भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा द्वारा पूर्व में भी इस तरह के कई चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं, जिसमें हजारों लोगों ने अपनी आंखें बनवाई हैं। भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश गर्ग ने कहा कि इस तरह के कार्य के लिए परिषद का कार्यकर्त्ता हमेशा तन मन धन से तैयार रहता है। शिविर में भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा की मातृशक्ति एवं अग्रवाल महिला मंडल हाऊसिंग बोर्ड की कार्यकारिणी ने भी बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया एवं मरीजों की सेवा की। शिविर की सफलता के लिए भारत विकास परिषद हम्मीर के अध्यक्ष विष्णु माथुर ने अपनी पूरी टीम एवं जिन लोगों ने शिविर को सफल बनाया को साधुवाद दिया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version